Top Recommended Stories

Breaking: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में SSB बंकर पर ग्रेनेड हमला, सड़क पर हुआ विस्फोट

आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बंकर पर एक ग्रेनेड फेंका.

Updated: February 7, 2022 9:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Breaking: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में SSB बंकर पर ग्रेनेड हमला, सड़क पर हुआ विस्फोट
वो जगह जहां हमला किया गया.

श्रीनगर: आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बंकर पर एक ग्रेनेड फेंका. ये ग्रेनेड सड़क पर जाकर फट गया, सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया. यदि ये ग्रेनेड बंकर पर गिरता तो सुरक्षा बल हताहत हो सकते थे, हालांकि गनीमत रही कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि गांदरबल के चापरगुंड इलाके में एसएसबी के बंकर को निशाना बनाया गया.

Also Read:

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और बिना कोई नुकसान पहुंचाए सड़क पर ही फट गया. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है. इलाकी की तलाशी ली जा रही है. कई जगहों पर जांच हो रही है. सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं.

ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का हमला किया गया. इससे पहले भी ऐसा होता रहा. आतंकी अक्सर सुरक्षा बलों को छिपकर इसी तरह निशाने बनाते आ रहे हैं. सुरक्षा बलों ऐसे हमलावरों को मुहं तोड़ जवाब देते आये हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 9:35 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 9:41 PM IST