
Breaking: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में SSB बंकर पर ग्रेनेड हमला, सड़क पर हुआ विस्फोट
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बंकर पर एक ग्रेनेड फेंका.

श्रीनगर: आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के गांदरबल जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बंकर पर एक ग्रेनेड फेंका. ये ग्रेनेड सड़क पर जाकर फट गया, सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया. यदि ये ग्रेनेड बंकर पर गिरता तो सुरक्षा बल हताहत हो सकते थे, हालांकि गनीमत रही कि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि गांदरबल के चापरगुंड इलाके में एसएसबी के बंकर को निशाना बनाया गया.
Also Read:
- अमित शाह ने कश्मीर में LoC के पास माता शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया, करतारपुर गलियारे की तर्ज की मांग पर कही ये बात
- Photos: कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन पब्लिक के लिए खुला, 68 किस्मों के 15 लाख ट्यूलिप लहलहा रहे
- खुद को PMO का ऑफिसर बताकर लिया Z+ सुरक्षा का आनंद, बॉर्डर का दौरा कर अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की | Watch Video
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और बिना कोई नुकसान पहुंचाए सड़क पर ही फट गया. इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है. इलाकी की तलाशी ली जा रही है. कई जगहों पर जांच हो रही है. सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क हैं.
J&K | Terrorists lobbed a grenade towards a security bunker in the Chapargung area of Ganderbal district, however, it missed the intended target and exploded on road. No report of any injury.
— ANI (@ANI) February 7, 2022
ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का हमला किया गया. इससे पहले भी ऐसा होता रहा. आतंकी अक्सर सुरक्षा बलों को छिपकर इसी तरह निशाने बनाते आ रहे हैं. सुरक्षा बलों ऐसे हमलावरों को मुहं तोड़ जवाब देते आये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें