मणिपुर में बच गई BJP सरकार, विश्वास मत जीती पार्टी, कांग्रेस को 16 वोट ही मिले

आज विश्वास मत के दौरान हुए फ्लोर टेस्ट में बीजेपी ने बहुमत साबित कर दिया है.

Published: August 10, 2020 10:04 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

मणिपुर में बच गई BJP सरकार, विश्वास मत जीती पार्टी, कांग्रेस को 16 वोट ही मिले
Biren Singh said he has directed officials and hospital authority to provide the best medical care for the jawan.

नई दिल्ली: मणिपुर में बीजेपी की सरकार को कोई खतरा नहीं है. बीजेपी की सरकार बच गई. आज विश्वास मत के दौरान हुए फ्लोर टेस्ट में बीजेपी ने बहुमत साबित कर दिया है. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों के 28 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस को 16 वोट ही मिले. कांग्रेस के 8 विधायक विधानसभा में वोट के लिए पहुंचे ही नहीं.

दूसरे राज्यों की तरह मणिपुर में भी सरकार के साथ गतिरोध चल रहा था. विपक्ष में बैठी कांग्रेस फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही थी. इसके बाद आज फ्लोर टेस्ट हुआ. फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में बीजेपी के सभी 28 विधायक मौजूद रहे. वोटिंग के दौरान कांग्रेस के आठ विधायक विधानसभा में मौजूद नहीं रहे. अविश्वास प्रस्ताव हारने के लिए कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में प्रदर्शन किया.

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि हमारी जीत हुई है. जो भी हुआ वो नियमों के मुताबिक हुआ. विपक्ष के पास इतने विधायक नहीं थे कि सरकार के ऊपर कोई खतरा हो.

बता दें कि बीजेपी ने अपने 18 और कांग्रेस ने 24 विधायकों को व्हिप जारी किया था. दोनों दलों ने अपने विधायकों से सदन में मौजूद रहकर पार्टी के पक्ष में वोट करने को कहा था. बीजेपी को तो सभी वोट मिले, लेकिन कांग्रेस के कई विधायक इसके बाद भी सदन में नहीं आए. मणिपुर विधानसभा में 60 सदस्य हैं. इनमें से तीन विधायकों के इस्तीफे और दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को अयोग्य ठहराया जा चुका है. इसके बाद अब सदन में 53 विधायक हैं. सरकार पर संकट तब शुरू हुआ था जब बीजेपी सरकार से 6 विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया था. बीजेपी के तीन विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.