
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Breaking News of 30 April 2022: देश में बढ़ता गर्मी का कहर और उस पर कई राज्यों में गहराता बिजली का संकट लोगों को परेशान कर रहा है, कई राज्यों में बढ़ते तापमान के बीच बिजली की खपत भी बढ़ी है, ऐसे में 16 राज्यों में बिजली की जबरदस्त कटौती देखने को मिल रही है. इसके अलावा PM मोदी आज दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस की साझा कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इसके अलावा कन्नौज जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविशील्ड टीके की कई शीशियां (वायल) कूड़े के ढेर में पाये जाने का मामला सामने आया है. दूसरी तरफ टीके की दूसरी खुराक लगे बिना ही लोगों की मोबाइल पर दूसरी खुराक लगाये जाने की सूचना आने की भी शिकायत मिली है. देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक साथ पढ़ने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.
कन्नौज में कूड़े के ढेर से कोविशील्ड टीके की शीशियां मिलीं कन्नौज
कन्नौज जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविशील्ड टीके की कई शीशियां (वायल) कूड़े के ढेर में पाये जाने का मामला सामने आया है. दूसरी तरफ टीके की दूसरी खुराक लगे बिना ही लोगों की मोबाइल पर दूसरी खुराक लगाये जाने की सूचना आने की भी शिकायत मिली है.
कोयले की कमी नहीं है तो देशभर में ट्रेनें क्यों रद्द की जा रही हैं? विदेश से इतना महंगा कोयला मंगा रहे हो और राज्यों को रॉयल्टी भी नहीं दे रहे हो। राज्यों के नुकसान पहुंचा रहे हो, यहां के कोयले को रॉयल्टी भी नहीं दे रहे हो: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/yvDKiZmYq8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
जो लोग पंजाब की शांति को भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी: पटियाला में कल दो समुदायों के बीच झड़प पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/VY8mC27WVm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
डीएचएफएल-यस बैंक मामले में शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के परिसरों की तलाशी ले रही है सीबीआई: अधिकारी
IIT मद्रास में 13 और नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 196
IIT Madras COVID cluster | 13 more positive cases reported today. Total positive cases 196 now: Tamil Nadu Health Department
(file pic) pic.twitter.com/SQl5gFUkqS
— ANI (@ANI) April 30, 2022
2047 में जब देश अपनी आज़ादी के 100 साल पूरे करेगा, तब हम देश में कैसी न्याय व्यवस्था देखना चाहेंगे? हम किस तरह अपने न्याय व्यवस्था को इतना समर्थ बनाएँ कि वो 2047 के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर सके, उन पर खरा उतर सके, ये प्रश्न आज हमारी प्राथमिकता होना चाहिए: प्रधानमंत्री pic.twitter.com/WDgy7zBqrF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का ये संयुक्त सम्मेलन हमारी संवैधानिक खूबसूरती का सजीव चित्ररण है। हमारे देश में जहां एक ओर ज्यूडिशरी की भूमिका का संविधान संरक्षक की है वहीं विधान मंडल नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है: PM https://t.co/IVy5C8EniI pic.twitter.com/kWCTf4WgRb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें