Top Recommended Stories

लोकसभा से चार सांसदों के निलंबन के बाद राज्यसभा से भी विपक्षी दलों के 19 सांसद किये गए सस्पेंड, इस वजह से लिया गया एक्शन

Parliament Monsoon Session 2022: विपक्षी दलों के 19 सांसदों को राज्यसभा (Rajya Sabha) से सस्पेंड कर दिया गया है. संसद में हंगामे की वजह से उपसभापति ने 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है.

Updated: July 26, 2022 3:50 PM IST

By Parinay Kumar

Parliament Monsson Session Latest Updates
Parliament Monsson Session Latest Updates

Parliament Monsoon Session 2022: विपक्षी दलों के 19 सांसदों को राज्यसभा (Rajya Sabha) से सस्पेंड कर दिया गया है. संसद में हंगामे की वजह से उपसभापति ने 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया है. मालूम हो कि अभी संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक जिन 19 सासंदों को सस्पेंड किया गया है उनमें सुष्मिता देव, डोला सेन, डॉ. शांतनु सेन, मोहम्मद अब्दुल्ला, शांता छेत्री, एए रहीम, एल यादव, वीवी. शिवादासन, नदीमुल हक और अबीर रंजन विश्वास शामिल हैं.

Also Read:

निलंबित राज्यसभा सांसदों की लिस्ट (Suspended Rajya Sabha MPs List)

  1. सुष्मिता देव, तृणमूल कांग्रेस
  2. मौसम नूर, तृणमूल कांग्रेस
  3. शांता छेत्री, तृणमूल कांग्रेस
  4. डोला सेन, तृणमूल कांग्रेस
  5. शांतनु सेन, तृणमूल कांग्रेस
  6. अभि रंजन बिस्वर, तृणमूल कांग्रेस
  7. मोहम्मद नदीमुल हक, तृणमूल कांग्रेस
  8. एम. हमाम अब्दुल्ला, DMK
  9. बी लिंगैया यादव, तेलंगाना राष्ट्र समिति
  10. एए रहीम, माकपा
  11. रविहंद्र वद्दीराजू, टीआरएस
  12. एस कल्याणसुंदरम, डीएमके
  13. आर गिररंजन, डीएमके
  14. एनआर एलंगो, डीएमके
  15. वी शिवदासन, माकपा
  16. एम. शनमुगम, द्रमुक
  17. दामोदर राव दिवाकोंडा, टीआरएस
  18. संदोश कुमार पी, भाकपा
  19. कनिमोझी एनवीएन सोमू, डीएमके

राज्यसभा सांसदों पर यह एक्शन चार लोकसभा सांसदों को सस्पेंड किये जाने के ठीक एक बाद लिया गया है. लोकसभा में महंगाई समेत कई मुद्दों पर हंगामे के दौरान तख्तियां दिखाकर प्रदर्शन करने और आसन की अवमानना करने के मामले में एक दिन पहले ही कांग्रेस के चार सदस्यों को चालू सत्र की शेष अवधि के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया था.

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन में आसन के प्राधिकारों की उपेक्षा करने के मामले में कांग्रेस सदस्यों मणिकम टैगोर, टीएन प्रतापन, ज्योतिमणि और राम्या हरिदास को संसद के मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए सभा की सेवा से निलंबित करने की घोषणा की थी.

वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि हमारे सांसदों को निलंबित कर सरकार हमें डराने की कोशिश कर रही है, वे उन मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रहे थे, जो लोगों के लिए मायने रखते हैं.

.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.