Top Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर में 6 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला, फायरिंग में दो पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दूसरा आतंकी हमला हुआ है.

Updated: February 19, 2021 1:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

जम्मू-कश्मीर में 6 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला, फायरिंग में दो पुलिसकर्मी शहीद

Breaking News Today in Hindi: जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दूसरा आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाया. खबर है कि इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं. ये पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे. अस्पताल में इन्होंने दम तोड़ दिया.

Also Read:

6 घंटे के भीतर ये दूसरा मौका है जब आतंकियों ने हमला किया है. इससे पहले आज सुबह ही कश्मीर के शोफियां के बड़गाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जबकि कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए थे.

कुछ देर पहले ही जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले के बर्ज़ुल्ला इलाके में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ. पुलिस टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान ये हमला हुआ. पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. कश्मीर जोन की पुलिस के अनुसार, दो पुलिस कर्मी घायल हुए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया. यहाँ ये दोनों शहीद हो गए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 19, 2021 1:48 PM IST

Updated Date: February 19, 2021 1:50 PM IST