
सभी मौसम में चारो धाम पहुंचना जल्द होगा आसान, चंबा के नीचे 440 मी लंबी सुरंग बनाने में अहम कामयाबी
चारधाम परियोजना: नितिन गडकरी ने चंबा सुरंग निर्माण के लिए बीआरओ की तारीफ की चारधाम- गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री और बद्रीनाथ

नई दिल्ली: बीआरओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 पर ऋषिकेश-धारसू रोड पर चंबा शहर के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार की है, जिसकी मदद से सभी मौसम में चारधाम-गंगोत्री, केदारनाथ, यमुनोत्री और बद्रीनाथ तक पहुंचा जा सकता है. ऑस्ट्रलियाई तकनीक से बनी इस सुरंग से निर्धारित तिथि से तीन महीने पहले ही अक्टूबर 2020 में सुरंग से यातायात शुरू हो जाएगा
Also Read:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ऋषिकेश- धारसू रोड़ पर व्यस्त चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तारीफ की और इसे महामारी के दौरान राष्ट्र-निर्माण की दिशा में एक ‘असाधारण उपलब्धि’ करार दिया.
In boost to Char Dham Road project in U’khand,BRO teams linked up from North&South portals achieving breakthrough on the 440m tunnel below Chamba.Chief Lt Gen Harpal Singh said using Austrian technology tunnel to be completed in Oct 2020;3 months before schedule: Border Roads Org pic.twitter.com/msRp4mL50K
— ANI (@ANI) May 26, 2020
सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ”मैं इस वैश्विक महामारी के बीच राष्ट्र निर्माण में अपने असाधारण योगदान के लिए पूरी बीआरओ टीम को बधाई देता हूं. केदारनाथ में तबाही आने के बाद से ही हम चारधाम के लिए सभी मौसम में संपर्क स्थापित करने को लेकर प्रतिबद्ध थे और इस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.”
उत्तराखंड में चारधाम रोड परियोजना को बढ़ावा देने के लिएBROकी टीम ने उत्तर/दक्षिण पोर्टल्स से जुड़कर चंबा के नीचे 440मी.सुरंग बनाने में सफलता हासिल की।चीफLt.जनरल हरपाल सिंह ने कहा-ऑस्ट्रियन टेक्नोलॉजी से तैयार की जा रही ये सुरंग अक्टूबर2020 शेड्युल से 3महीने पहले पूरी हो जाएगी:BRO pic.twitter.com/ofUCVNDoDQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस सुरंग से यातायात की गति को सुचार बनाने, भीड़भाड़ कम करने और चंबा शहर तक पहुंच को बेहतर बनाने के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए आवाजाही को आसान बनाने और आर्थिक समृद्धि लाने में मदद मिलेगी.
उत्तराखंड में चारधाम रोड परियोजना को बढ़ावा देने के लिएBROकी टीम ने उत्तर/दक्षिण पोर्टल्स से जुड़कर चंबा के नीचे 440मी.सुरंग बनाने में सफलता हासिल की।चीफLt.जनरल हरपाल सिंह ने कहा-ऑस्ट्रियन टेक्नोलॉजी से तैयार की जा रही ये सुरंग अक्टूबर2020 शेड्युल से 3महीने पहले पूरी हो जाएगी:BRO pic.twitter.com/ofUCVNDoDQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
गडकरी ने कहा कि चंबा सुरंग के निर्माण में नवीनतम ऑस्ट्रियाई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि से तीन महीने पहले ही अक्टूबर 2020 में सुरंग से यातायात शुरू हो जाएगा.
परियोजना के इस हिस्से के तहत 88 करोड़ रुपए की लागत से 6 किलोमीटर सड़क और 440 मीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है. बीआरओ ने जनवरी 2019 में सुरंग के उत्तरी छोर पर काम शुरू किया था.
बीआरओ लगभग 12,000 करोड़ रुपए की लागत वाली 900 किलोमीटर लंबी चारधाम परियोजना के तहत गंगोत्री और बद्रीनाथ के पवित्र मंदिरों की ओर जाने वाले 250 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें