Top Recommended Stories

Karnataka के पूर्व सीएम BS Yediyurappa की नातिन सौंदर्या का शव उसके घर में मिला, खुदकुशी की आशंका

Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की नातिन सौंदर्या (Soundarya) का शव उनके घर से मिला है. आशंका जताई जा रही है कि सौंदर्या ने ख़ुदकुशी की है.

Updated: January 28, 2022 3:18 PM IST

By Parinay Kumar

Karnataka के पूर्व सीएम BS Yediyurappa की नातिन सौंदर्या का शव उसके घर में मिला, खुदकुशी की आशंका

Karnataka News: कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की नातिन सौंदर्या (Soundarya) का शव उनके घर से मिला है. आशंका जताई जा रही है कि सौंदर्या ने ख़ुदकुशी की है. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए बॉरिंग हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. सौंदर्या, BS येदियुरप्पा की बड़ी बेटी पद्मा की बेटी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौंदर्या डॉक्टर हैं और 2018 में उनकी शादी हुई थी. अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के HOD डॉ. सतीश ने कहा, हमने पोस्टमॉर्टम कर लिया है, हम रिपोर्ट सौंप देंगे.

कर्नाटक के कानून मंत्री केसी मधुस्वामी भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली है, इसलिए मैं अस्पताल पहुंचा; कारण हमें पता नहीं है, पोस्टमॉर्टम खत्म हो गया है.

पुलिस के मुताबिक, एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सौंदर्या (30) ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता येदियुरप्पा की दूसरी बेटी पद्मावती की पुत्री सौंदर्या की शादी उसी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर नीरज एस से 2018 में हुई थी. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे नीरज ड्यूटी पर निकल गए थे और आशंका जताई जा रही है कि दो घंटे बाद सौंदर्या ने आत्महत्या कर ली.

घटना का पता तब चला जब घरेलू सहायिका ने कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. घरेलू सहायिका ने डॉ. नीरज को सूचित किया. नीरज ने भी सौंदर्या को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब दरवाजे को तोड़ा गया तो सौंदर्या फंदे से लटकी मिलीं.

बाद में शव को बोरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया. भाजपा सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कुछ मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने येदियुरप्पा के घर पहुंचे.

(इनपुट; ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 3:15 PM IST

Updated Date: January 28, 2022 3:18 PM IST