Top Recommended Stories

live

Budget Session 29 January 2021 Parliament live: राष्ट्रपति ने कहा- कृषि कानूनों के जरिए किसानों को नए अधिकार दिए गए हैं

Budget Session 2021 29 January 2021 Parliament live, telecast and streaming, nirmala sitharaman, president joint address: राष्ट्रपति से अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है.

Updated: January 29, 2021 12:00 PM IST

By Santosh Singh

Budget Session 29 January 2021 Parliament live: राष्ट्रपति ने कहा- कृषि कानूनों के जरिए किसानों को नए अधिकार दिए गए हैं

Budget Session 2021 29 January 2021 Parliament live: राष्ट्रपति से अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. इस बीच किसान के आंदोलन के समर्थन में 19 विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है. अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति सरकार की नीतियों और उपलब्धियों की चर्चा करेंगे.

Also Read:

Live Updates

  • 11:58 AM IST

    Budget Session 29 January 2021 Parliament live: राष्ट्रपति ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फोन निर्माता.

  • 11:56 AM IST

    वर्ल्ड टूरिज्म रैंकिंग में भारत 65वें से 34वें स्थान पर आ गया है.

  • 11:43 AM IST

    Budget Session 29 January 2021 Parliament live: अपने सभी निर्णयों में मेरी सरकार ने संघीय ढांचे की सामूहिक शक्ति का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच इस समन्वय ने लोकतंत्र को मजबूत बनाया है और संविधान की प्रतिष्ठा को सशक्त किया है.

  • 11:41 AM IST

    Budget Session 29 January 2021 Parliament live: बीते अप्रैल से दिसंबर के बीच देश में करीब 36 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष निवेश हुए हैं.

  • 11:37 AM IST

    राष्ट्रपति ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण शुरू हो गया है.

  • 11:37 AM IST

    Budget Session 29 January 2021 Parliament live: मेरी सरकार यह स्पष्ट करना चाहती है कि तीन नए कृषि कानून बनने से पहले, पुरानी व्यवस्थाओं के तहत जो अधिकार थे तथा जो सुविधाएं थीं, उनमें कहीं कोई कमी नहीं की गई है. बल्कि इन कृषि सुधारों के जरिए सरकार ने किसानों को नई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नए अधिकार भी दिए हैं. मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में ये छोटे और सीमांत किसान भी हैं. ऐसे किसानों के छोटे-छोटे खर्च में सहयोग करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए उनके खातों में लगभग 1,13,000 करोड़ से अधिक रुपए सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं.

  • 11:35 AM IST

    देश में ई-स्टैंप की व्यवस्था शुरू की गई है.

  • 11:34 AM IST

    राष्ट्रपति ने कहा कि 112 जिलों का प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जा रहा है.

  • 11:32 AM IST

    राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार एक रुपये में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवा रही है.

  • 11:32 AM IST

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 10:45 AM IST

Updated Date: January 29, 2021 12:00 PM IST