Top Recommended Stories

Budget Session 2022: बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति ने की सरकार के विजन की प्रशंसा, जानें अभिभाषण की अहम बातें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कहा कि Covid 19 से उत्पन्न महामारी का यह तीसरा वर्ष है. इस दौरान हमने लोगों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को और मजबूत होते देखा है.

Updated: January 31, 2022 11:44 AM IST

By Avinash Rai

Government Sanctioned Rs 1 Lakh Crore For Agriculture Sector In 2021: President Kovind
Budget Session began with President addressing the joint sitting of both houses

Budget Session: संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. साल का पहला सेशन होने के कारण परंपरा के अनुसार सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई. कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच कई तरह की पाबंदियों के साथ संसद का यह बजट सत्र शुरू हुआ. यहां तक कि पहले दो दिनों को छोड़ कर संसद के दोनों सदनों – लोक सभा और राज्य सभा को दो शिफ्टों में चलाने का फैसला किया गया है. इस सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से की गई. हम आपको बताने वाले हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की कुछ अहम बातें.

Also Read:

राष्ट्रपति के भाषण के कुछ अहम बातें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कहा कि Covid 19 से उत्पन्न महामारी का यह तीसरा वर्ष है. इस दौरान हमने लोगों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को और मजबूत होते देखा है.

अपने अभिभाषण के शुरुआत में राष्ट्रपति ने लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन किया. उन्होंने क हा कि अपने जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई भारत की क्षमता की पहचान वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान दिखा. हमने साल भर से भी कम समय में 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सी डोज लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. पूरी दुनिया को वैक्सीन देने वाले देशों में भारत अग्रणी है.

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार द्वारा 64 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन एक सराहनीय उदाहरण है. इससे न केवल वर्तमान की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाले संकटों के लिए भी देश को तैयार किया जा सकेगा.

राष्ट्रपति बोले हमने महामारी के दौरान कई देशों में खाद्यान्नों के महासंकट को और भूख से लोगों को परेशान होते देखा है. लेकिन हमारी संवेदनशील सरकार ने इस बात का पूरा प्रयास किया कि 100 साल के इस सबसे बड़े संकट के दौरान कोई गरीब भूखा न रहे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कहा कि मैं UPI को लेकर सरकार के विजन की प्रशंसा करता हूं. इससे डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकॉनामी का प्रसार बढ़ा है. दिसंबर 2021 में देश में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लेनदेन UPI के माध्यम से किया गया है.

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार के नीतिगत निर्णय और प्रोत्साहन से विभिन्न पुलिस बलों में महिला पुलिस-कर्मियों की संख्या में, 2014 के मुकाबले दोगुनी से ज़्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 11:43 AM IST

Updated Date: January 31, 2022 11:44 AM IST