
Budget Session: बीआरएस, ‘आप’ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का करेंगे बहिष्कार
Budget Session: आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. बीआरएस, ‘आप’ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने फैसला किया है.

Budget Session: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता के. केशव राव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर विफलता’’ के विरोध में उनकी पार्टी संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी.
Also Read:
- Budget Session: आज से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र, पेश किया जाएगा आर्थिक सर्वेक्षण 2023 | 10 प्वॉइंट्स
- Budget 2023: कैसे तैयार होता है Budget? कौन बनाता है Budget? क्या है Process? वीडियो में जानें सबकुछ - Watch
- Budget 2023: साठ प्रतिशत परिवारों को आय में गिरावट की आशंका, बजट में मांगी राहत: सर्वेक्षण
आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही है.
राष्ट्रपति सत्र के पहले दिन संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हैं.
राज्यसभा में भारत राष्ट्र समिति के सदन के नेता राव ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘शासन के सभी मोर्चों पर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार की विफलता के विरोध में बहिष्कार कर रही है.’’
उन्होंने कहा कि ‘आप’ भी बीआरएस के बहिष्कार का समर्थन करेगी.
‘आप’ के नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पूरे सम्मान के साथ, हम संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने अपने वादों को पूरा नहीं किया है.’’
राव और सिंह दोनों ने स्पष्ट किया कि वे और उनकी पार्टियां राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के पद का सम्मान करती हैं, लेकिन केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के विरोध में अभिभाषण का बहिष्कार कर रही है.
गौरतलब है कि आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र के पहले दिन संसद में वित्तमंत्री द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा. इसके बाद कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा. इस सत्र में 27 बैठकें होंगी और बजट पत्रों की जांच के लिए एक महीने के अवकाश के साथ 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र का पहला भाग 14 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसद 12 मार्च को फिर से शुरू होगी.
(Input-Bhasha)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें