
PM Modi Parliament Speech: संसद में पीएम मोदी का UPA पर हमला- 'साल 2004 से 2014 को लॉस्ट दशक के रूप में जाना जाएगा' | Highlights
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है, लेकिन इस बार धन्यवाद के साथ उनका अभिनंदन भी करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इस चर्चा में सबने हिस्सा लिया और सबने अपने-अपने आंकड़े, तर्क दिए और अपनी रुचि, प्रवृत्ति, प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखीं. जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता, समझ और किसका क्या इरादा है.
Also Read:
पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति का भाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी भी काट गए और एक बड़े नेता राष्ट्रपति का अपमान भी कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत और उनके प्रति उनकी सोच क्या है ये भी दिखाई दी है. जब टीवी पर इस प्रकार की बातें कही गई तो अंदर पड़ा नफरत का भाव बाहर आ गया.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Dropadi Murmu) ने 31 जनवरी 2023 को बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सेशन को संबोधित किया था. इसके बाद 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने साल 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया था. बता दें कि यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट था.
पिछले कई दिनों से कथित अडानी महाघोटाले को लेकर संसद में गतिरोध है और दोनों सदनों का बहुत समय इसमें नष्ट हो चुका है. कल यानी मंगलवार 7 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में अपनी राय रखी थी. इस दौरान राहुल गांधी और विपक्ष के अन्य नेताओं ने हिंडनबर्ग-अडानी मामले में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) का गठन किया जाए.
राहुल गांधी ने ही मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष की कमान अपने हाथ में रखते हुए अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर प्रश्न किए. उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद गौतम अडानी के अचानक अच्छे दिन आ गए और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 609वें नंबर से दूसरे नंबर तक पहुंच गए. राहुल गांधी ने प्रश्न पूछा कि अडानी ने पिछले 20 वर्षों में भाजपा को कितना पैसा दिया है? उन्होंने इसमें इलेक्टोरल बॉन्ड की भी जानकारी मांगी.
Live Updates
-
2014 से पहले का दशक हमेशा द लॉस्ट डिकेड के रूप में याद किया जाएगा, लेकिन 2030 का दशक भारत का दशक है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/Vls4SZCtLT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
-
आर्थिक प्रगति पर जब चर्चा होती है, तो यहां से निकल कर RBI को गाली देते हैं। 9 साल में कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है और ये इसी में खोए हैं। सदन में जांच एजेंसियों के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई लोग इस सुर में सुर मिला रहे थे: PM मोदी pic.twitter.com/z3RvwLEobL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
-
आर्थिक प्रगति पर जब चर्चा होती है, तो यहां से निकल कर RBI को गाली देते हैं। 9 साल में कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है और ये इसी में खोए हैं। सदन में जांच एजेंसियों के बारे में बहुत कुछ कहा गया, कई लोग इस सुर में सुर मिला रहे थे: PM मोदी pic.twitter.com/z3RvwLEobL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
-
2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा। UPA के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा। हर नागरिक असुरक्षित था। चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनाजानी चीज को हाथ मत लगाना। 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था: PM pic.twitter.com/UAWFvhx38F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
-
ये निराशा ऐसे नहीं आई, इस निराशा के पीछे कारण है, एक तो जनता का बार-बार हुकुम…2004 से 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई, इस पर निराशा नहीं होगी तो क्या होगी। 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही इसलिए अगर कुछ अच्छा होता है तो निराशा और उभर कर आती है: PM मोदी pic.twitter.com/4Onj1cE2gQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
-
2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटाला का दशक रहा। UPA के वे दस साल में भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा। हर नागरिक असुरक्षित था। चारों तरफ ये सूचना रहती थी किसी अनाजानी चीज को हाथ मत लगाना। 10 साल में कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर तक देश हिंसा का शिकार था: PM pic.twitter.com/UAWFvhx38F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
-
संसद में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज- ‘जो देश के वोटर नहीं कर पाए ED ने कर दिखाया, इससे ये लोग एक मंच पर आ गए’
-
प्रधानमंत्री मोदी दुष्यंत कुमार के शेर से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तुम्हारे पांव के नीच कोई जमीन नहीं.. तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन हीं… कमाल ये है…कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…
-
संसद में पीएम का तंज- विपक्ष को ED का धन्यवाद करना चाहिए, इससे ये लोग एक मंच पर आ गए
-
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साल 2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा. 4 से 14 तक इन्होंने वो अवसर गंवा दिया और हर मौके को मुसीबत में पलट दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें