
PM मोदी का कांग्रेस पर हमला- 'कोरोना वैश्विक महामारी, लेकिन कुछ ने राजनीतिक लाभ के लिए इसका भी इस्तेमाल किया'
Budget Session Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दल खासकर कांग्रेस पर जमकर बरसे.

Budget Session Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी विपक्षी दल खासकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस को एक-एक राज्य में लंबे समय से मिल रही हार का हवाला देकर अहंकारी बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी है, लेकिन कुछ ने राजनीतिक लाभ के लिए इसका भी इस्तेमाल किया. कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद ही कर दी.
Also Read:
- Jalandhar Lok Sabha Bypoll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव 'आप' के लिए अग्निपरीक्षा होगा साबित, जानें क्या कहते हैं समीकरण
- अब इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
- राहुल गांधी की सांसदी जाने पर मचे घमासान के बीच इस MP की सदस्यता हुई बहाल, जानें क्या है पूरा मामला
During the first wave of COVID19, you (Congress) gave free train tickets to migrant workers to leave Mumbai. At the same time, Delhi govt told migrant workers to leave the city and provided them buses. As a result, Covid spread rapidly in Punjab, UP & Uttarakhand: PM Modi pic.twitter.com/lvxbhAU2CF
— ANI (@ANI) February 7, 2022
कोरोना की पहली लहर के दौरान, जब लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे थे, दिशानिर्देश सुझाव दे रहे थे कि लोग जहां हैं वहीं रहें, तब कांग्रेस मुंबई स्टेशन पर खड़ी थी और निर्दोष लोगों को डरा रही थी. कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर श्रमिकों को टिकट दिया और उन्हें वहां से जाने के लिए प्रेरित किया. कांग्रेस ने उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया. आपने हमारे श्रमिक भाइयों को कई परेशानियों में धकेल दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने तो गाड़ियों पर माइक बांधकर लोगों से कहा कि आप लोग निकल जाएं. इसके चलते यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में जहां कोरोना की तीव्रता नहीं थी, वहां भी कोरोना ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. यह कैसी राजनीति है, जिसने मानव जाति पर आए संकट में भी मौका नहीं गंवाया?
लेकिन आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है।
आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80% सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है। – पीएम @narendramodi — BJP LIVE (@BJPLive) February 7, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 2 सालों में 100 साल का सबसे बड़ा वैश्विक महामारी का संकट पूरी दुनिया की मानव जाति झेल रही है. जिन्होंने भारत के अतीत के आधार पर ही भारत को समझने का प्रयास किया, उनकों तो आशंका थी कि शायद भारत इतनी बड़ी लड़ाई नही लड़ पाएगा, खुद को बचा नहीं पाएगा. लेकिन आज मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन दुनिया में सबसे प्रभावी है. आज भारत शत प्रतिशत पहली डोज के लक्ष्य के निकट पहुंच रहा है और लगभग 80% सेकंड डोज का पड़ाव भी पूरा कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें