
अमरिंदर सिंह ने मनोहर लाल खट्टर पर साधा निशाना, बोले- मेरे किसानों के साथ निर्दयता, खट्टर से नहीं करूंगा बात
अमरिंदर सिंह ने शनिवार को एक बार फिर खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे किसानों के साथ निर्दयता दिखाई जा रही है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़क पर उतर चुके हैं. ऐसे में किसानों के आंदोलन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री में इन दिनों जुबानी जंग चल रही है. अमरिंदर सिंह ने शनिवार को एक बार फिर खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे किसानों के साथ निर्दयता दिखाई जा रही है. मनोहर लाल खट्टर माफी मांगे. मैं उनसे तब तक बात नहीं करूंगा जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे.
Also Read:
- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : केंद्रीय मंत्री के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
- Bihar News: प्रेस कांफ्रेंस में अचानक रोने लगे बीजेपी नेता अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश पर लगाए ये गंभीर आरोप-देखें वीडियो
- बिहार पहुंचे राकेश टिकैत ने सरकार को दी चेतावनी, एक महीने में मामला सुलझा लें वरना...
अमरिंदर सिंह ने खट्टर पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर ने झूठ बोला कि उन्होंने मुझे फोन करने की कोशिश की और मैंने जवाब नहीं दिया. लेकिन अब मेरे किसानों के साथ जो किया गया है, इसके बाद अगर वे 10 बार भी फोन करेंगे तो भी मैं बात नहीं करूंगा.
किसानों को दिल्ली जाने से रोके जाने को लेकर कैप्टन ने मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को उनके आने से दिक्कत नहीं है, केंद्र सरकार बातचीत करने को तैयार है. ऐसे में बीच में आने वाले मनोहर लाल खट्टर होते कौन हैं. मेरे किसानों पर वॉटर कैनन, लाठी चार्ज का इस्तेमाल किया गया. इसमें कई किसान घायल हुए हैं. ऐसे में अब खट्टर से बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें