
केंद्र ने कर्नाटक हाईकोर्ट को बताया, लिंगायत समुदाय के लोगों को क्यों माना जाता है हिंदू
केंद्र सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट को बताया कि 1871 में हुई पहली जनगणना के समय से ही लिंगायत समुदाय के लोगों को हिंदू माना जाता रहा है.

बेंगलुरू: केंद्र सरकार ने कर्नाटक उच्च न्यायालय को बताया कि 1871 में हुई पहली जनगणना के समय से ही लिंगायत समुदाय के लोगों को हिंदू माना जाता रहा है. केंद्र के इस कथन के बाद उच्च न्यायालय ने उन अर्जियों का निपटारा कर दिया, जिसमें लिंगायत समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने की एक समिति की सिफारिशों को चुनौती दी गई थी.
Also Read:
- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को कर्नाटक हाईकोर्ट से राहत, KGF2 से जुड़ा है मामला
- हरियाणा: धर्मांतरण रोधी कानून के तहत मुस्लिम पति, हिंदू पत्नी समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज
- Saubhagya Sundari Vrat 2022: सौभाग्य सुंदरी व्रत से होंगी सारी मनोकामनायें पूर्ण,जानिए पूजा की मुहूर्त, तिथि, और महत्व | Watch Video
मुख्य न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एस. सुजाता की खंडपीठ ने अर्जियों का निपटारा करते हुए कहा कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने इस बाबत कर्नाटक सरकार को लिखे गए केंद्र के पत्र की प्रति सौंप दी है और अब इन अर्जियों पर विचार की कोई जरूरत नहीं है. कर्नाटक सरकार ने केंद्र को 23 मार्च को लिखा था कि लिंगायत समुदाय को अलग धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए.
हिंदू धर्म से अलग होना चाहता है कर्नाटक का लिंगायत संप्रदाय, जानें क्या है वजह?
राज्य सरकार ने अपने इस पत्र के साथ समिति की सिफारिशों की प्रति भी दी थी. लेकिन केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार को 15 नवंबर को पत्र लिखकर कहा था कि लिंगायत समुदाय को 1871 की जनगणना के समय से ही हिंदू माना जाता रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें