Top Recommended Stories

चंडीगढ़ में स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर समेत सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य, वरना देना पड़ेगा 500 रुपये जुर्माना

चंडीगढ़ जिला प्रशासन ने स्कूल, दफ्तर और सिनेमा हॉल जैसे परिसरों में मास्क लगाना अनिवार्य (Chandigarh Mask Latest Guidelines) कर दिया है.

Published: April 25, 2022 11:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Face Mask

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य बनाया गया है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ जिला प्रशासन ने स्कूल, दफ्तर और सिनेमा हॉल जैसे परिसरों में मास्क लगाना अनिवार्य (Chandigarh Mask Latest Guidelines) कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक के सलाहकार की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Also Read:

सरकारी आदेश के मुताबिक सिनेमा हॉल, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर, दुकानों, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, पुस्तकालय, सरकारी और निजी कार्यालयों, बसों, टैक्सियों, ऑटो रिक्शा में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा बंद जगह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

हरियाणा में बूस्टर डोज मुफ्त

उधर, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ऐलान किया कि राज्य में 18 से 59 साल तक के लोगों को सभी सरकारी सेंटर्स पर मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज (Free Booster Dose In Haryana) दिया जाएगा. हरियाणा सरकारी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की बूस्टर खुराक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं. हरियाणा राज्य में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं. इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसे राज्य द्वारा कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा.

इसमें आगे कहा गया कि, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है तथा बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है.

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 11:57 PM IST