
Miram Taron: अरुणाचल से किडनैप लड़के को वापस करेगी PLA, भारतीय सेना ने दी जानकारी
तेजपुर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि चीनी सेना ने सूचित किया है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुआ लड़का मिल गया है. अब आगे की प्रक्रिया जारी है.

Chinese Army Kidnaps Teenager: अरुणाचल प्रदेश से किडनैप हुए मीराम तारौन (17) को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. चीनी सेना (PLA) पर मीराम के अपहरण का आरोप लगा था. लेकिन अब भारतीय सेना को चीनी सेना ने बताया है कि तारौन मिल चुका है. तेजपुर में पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे ने बताया कि चीनी सेना ने सूचित किया है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुआ लड़का मिल गया है. अब आगे की प्रक्रिया जारी है.
Also Read:
- गलवान में शहीद हुए जवान का पिता गिरफ्तार, पुलिस पर मारपीट, गाली-गलौज का आरोप; जानें क्या है मामला
- President Droupadi Murmu: राज्य विधानसभाओं सहित हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और अधिक होनी चाहिए: राष्ट्रपति मुर्मू
- APPSC Paper Leak: अरुणाचल प्रदेश पेपर लीक मामले में बवाल, सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों में जमकर हुई झड़प- देखें वीडियो
2 दिन पहले हुआ लापता
अरुणाचल प्रदेश से 2 दिन पहले मीराम तारौन लापता हुआ था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने चीनी सेना पर अपहरण के लग रहे आरोप पर कहा था कि उन्हें इसमें बाबत किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पीएलए सीमा की रक्षा करती है और अवैध प्रवेश या निकासी जैसी गतिविधियों को रोकने का काम करती है. बुधवार के दिन अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने इस मामले की जानकारी दी थी कि एक किशोर को भारतीय क्षेत्र के भीतर सिआंग जिले से किडनैप कर लिया गया है.
बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत भारतीय सेना ने पीएलए से लड़के को ढूंढने में सहयोग मांगा था तथा मांग की थी की लड़के को वापस भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश भेज दिया जाए. इस मामले पर केंद्र सरकार को विपक्षी दलों ने खूब घेरा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें