
चीनी सेना ने की शर्मनाक हरकत, 17 साल के बच्चे का अरुणाचल प्रदेश से किया अपहरण
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से पीएलए (PLA) ने 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया है. इस बाबत बुधवार के दिन राज्य से सांसद तापिर गाओ की जानकारी दी. गाओ ने कहा कि बच्चे की पहचान मिराम तरोन के रूप में की गई है.

नई दिल्ली: चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (Chimese Army) ने एक शर्मनाक हरकत की है. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले से पीएलए (PLA) ने 17 वर्षीय लड़के का अपहरण कर लिया है. इस बाबत बुधवार के दिन राज्य से सांसद तापिर गाओ की जानकारी दी. गाओ ने कहा कि बच्चे की पहचान मिराम तरोन के रूप में की गई है. पीएलए ने मंगलवार को सियुंगला क्षेत्र के लुंगटा जोर इलाके से अगवा किया . गाओ ने कहा कि टैरोन के दोस्त यानी यायिंग ने पीएलएल द्वारा अपहरण के बारे में सूचित किया है.
Also Read:
- गलवान में शहीद हुए जवान का पिता गिरफ्तार, पुलिस पर मारपीट, गाली-गलौज का आरोप; जानें क्या है मामला
- लद्दाख में LAC पर टकराव के मुद्दे पर भारत- चीन के बीच बीजिंग में हुई वार्ता में क्या हुआ? विदेश मंत्रालय ने ये बताया
- मोदी सरकार ने ITBP में 9400 जवानों की भर्ती को दी मंजूरी, LAC पर तैनाती के लिए 7 नई बटालियन का होगा गठन
सांसद ने कहा कि त्सांगपो नदीं जहां से अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करती है यह घटना वहीं घठा है. बता दें कि त्सांगपों नदीं को ही असम में ब्रह्मपुत्र नदी कहा जाता है. गाओ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि पीएलए ने जिदो गांव के 17 साल के मिराम टैरोन को अगवा कर लिया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भारत सरकार व अन्य एजेंसियों द्वारा टैरोन की जल्द रिहाई की मांग की गई है.
पहले भी हो चुका है ऐसा
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएलए द्वारा अरुणाचल प्रदेश के किसी नागरिक को अगवा किया गया है. इससे पहले साल 2020 में पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच युवकों का अपहरण किया था. लगभग एक सप्ताह बाद पीएलए ने उनको रिहा किया. बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना अप्रैल 2020 से पूर्वी लद्दाख में पीएलए के साथ गतिरोध में लगी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें