
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
लोकसभा सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan Bungalow) को आवंटित बंगले को खाली कर दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी. इससे पहले उन्हें पिछले साल जारी किए गए एक निष्कासन आदेश को अमल में लाने के लिए एक सरकारी टीम यहां भेजी गई थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय की एक टीम के वहां पर पहुंचने के तुरंत बाद लुटियंस दिल्ली में जनपथ स्थित बंगले से फर्नीचर और घरेलू सामान ले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
Delhi | LJP MP Chirag Paswan vacates the bungalow that was earlier allotted to the former Union Minister and his late father Ram Vilas Paswan. The bungalow is being vacated under the notice of the Directorate of Estates pic.twitter.com/yBSNbNkfjS
— ANI (@ANI) March 30, 2022
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के आधिकारिक पते 12 जनपथ बंगले से सामान लदे कई ट्रक बंगले से बाहर निकले. अधिकारियों ने कहा कि बंगला केंद्रीय मंत्रियों के लिए रखा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच मतभेदों के चलते LJP दो धड़ों विभाजित हो गई. दोनों लोजपा के नेतृत्व के लिए अड़े हुए हैं.
इस बंगले का उपयोग पार्टी की संगठनात्मक बैठकों और अन्य संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नियमित रूप से किया जाता था. देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक राम विलास पासवान का अक्टूबर 2020 में 74 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह केंद्र की कई सरकारों में 1989 से मंत्री रहे.
(इनपुट: ANI,भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें