
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ग्वालियर (मध्य प्रदेश): देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि करीब दो साल बाद अब देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. इसके पहले कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के चलते पाबंदियां लागू थीं. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के लिए नयी 135 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की गई हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘‘आज से गोरखपुर और वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ग्वालियर से ही वर्चुअल माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की.’’
Civil Aviation Minister Scindia hails international flights resumption
Read @ANI Story | https://t.co/YLrVl9KUU8#InternationalFlights #CivilAviation #Flights #India pic.twitter.com/leS3CrH79Z — ANI Digital (@ani_digital) March 27, 2022
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रविवार से सौ फीसदी तरीके से अंतरराष्ट्रीय नियमित हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोग विदेश जाने के लिए और विदेशी लोग भारत आने के लिए तैयार हैं, इसलिए पूरी क्षमता से हवाई सेवाएं प्रारंभ की गई हैं. बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस के चलते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. तब से अब फिर से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें