Top Recommended Stories

पिछले 8 साल में सिविल एविएशन के क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इस क्षेत्र में अगले 10-15 साल में भारत तेजी से विकास करेगा. उन्होंने कहा, आजादी के बाद के 70 वर्षों में देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट बने, जबकि पिछले 8 वर्षों में जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से 70 एयरपोर्ट और बन चुके हैं. उन्होंने कहा, पिछले 8 वर्षों में इस क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है.

Updated: February 28, 2022 1:45 PM IST

By Digpal Singh

पिछले 8 साल में सिविल एविएशन के क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है : ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इस क्षेत्र में अगले 10-15 साल में भारत तेजी से विकास करेगा. सिविल एविएशन और कार्गो पर 13वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, फिलहाल भारत के पास 720 एयरक्राफ्ट हैं और अगले 10-15 वर्षों में यह 1000-2000 होंगे. उन्होंने कहा, हम अपनी एयरपोर्ट क्षमता को बढ़ाने जा रहे हैं.

Also Read:

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, आजादी के बाद के 70 वर्षों में देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट बने, जबकि पिछले 8 वर्षों में जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से 70 एयरपोर्ट और बन चुके हैं. उन्होंने कहा, पिछले 8 वर्षों में इस क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र दुनिया की एविएशन इंडस्ट्री के लिए अवसर प्रदान कर रहा है. भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र अभी अपने शुरुआती चरण में है. आज हमारे पास सिर्फ 720 एयरक्राफ्ट हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 1:44 PM IST

Updated Date: February 28, 2022 1:45 PM IST