
अशोक गहलोत ने कहा- हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे, ज़रूरत पड़ी तो पीएम आवास के सामने धरना देंगे
सीएम ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर धरना देंगे.

नई दिल्ली: राजस्थान में चल रही सियासी मुश्किलों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने कहा कि हम जल्दी ही राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.
Also Read:
कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग के दौरान जयपुर में एक होटल में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वह पीएम के आवास के बाहर भी धरना दे सकते हैं. राजस्थान में लगातार चल रही सियासी तनातनी का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है. गहलोत मांग कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी विधानसभा का सत्र बुलाया जाए, लेकिन राज्यपाल ने ऐसा नहीं किया है. इस पर अशोक गहलोत कह चुके हैं जनता राजभवन को घेर लेगी. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का षड़यंत्र कामयाब नहीं होने देंगे.
We will go to Rashtrapati Bhawan to meet the President, if needed. Also, if required, we will stage protest outside PM’s residence: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, during Congress Legislative Party (CLP) meeting at Fairmont Hotel in Jaipur. pic.twitter.com/aGDIu2HtbW
— ANI (@ANI) July 25, 2020
बता दें कि सचिन पायलट की बगावत के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार मुश्किल में है. करीब 20 विधायक के साथ सचिन पायलट ने बगावत कर के रखी है. सचिन का इसके चलते डिप्टी सीएम जैसा पद भी छीना जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें