
CM बीएस येदियुरप्पा ने कहा- लॉकडाउन नहीं है कोरोना का समाधान, कर्नाटक पूरी तरह नहीं होगा बंद
कर्नाटक में कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है.

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं है और सरकार के लिए संसाधन जुटाना समान रूप से महत्वपूर्ण है. उन्होंने बेंगलुरु और अन्य जगहों पर सप्ताहभर के लॉकडाउन में विस्तार की संभावना से इनकार किया. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से संबोधित करते हुए मास्क पहनने तथा एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता पर जोर दिया जिससे कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके.
Also Read:
- Covid Restrictions: कोरोना का बढ़ा खतरा तो फिर लौटा मास्क, जानें कहां-कहां लगी पाबंदी; अब तक उठाए गए क्या-क्या कदम
- Coronavirus Update: चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक
- कोरोना का बढ़ा खतरा: विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए क्या कोविड जांच होगी अनिवार्य, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम अपडेट
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘शुरू में हम कोविड-19 पर नियंत्रण करने में सफल रहे, लेकिन हाल के दिनों में, विशेषकर बेंगलुरु में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं राज्य के लोगों से कहना चाहता हूं कि वायरस पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है. समाधान मास्क पहनना और एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखना है.’’
डॉक्टरों, नर्सों, अन्य चिकित्साकर्मियों तथा आशा वर्करों जैसे कोरोना योद्धाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि हमें वायरस को हराना है तो हमें दिशा-निर्देशों और संबंधित सावधानियों का पालन करना होगा…नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’’ कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु शहरी और ग्रामीण जिलों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 14 जुलाई को रात आठ बजे से बुधवार सुबह पांच बजे तक के लिए ‘‘संपूर्ण लॉकडाउन’’ लागू कर दिया गया था. कुछ अन्य जिलों ने भी इस अवधि के दौरान लॉकडाउन की घोषणा की थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए सभी प्रयास कर रही है. बेंगलुरु में कल से लॉकडाउन नहीं होगा और लोग अपनी दैनिक गतिविधियां शुरू कर सकते हैं. उन्होंने लॉकडाउन में विस्तार को लेकर अटकलों को दूर करते हुए कहा कि सरकार के लिए संसाधन जुटाना भी समान रूप से महत्वपूर्ण है.
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘इसलिए हमें आगे बढ़ने के लिए सभी सावधानियां बरतनी होंगी. कोविड-19 को रोकने के लिए लॉकडाउन समाधान नहीं है. अब से बेंगलुरु या कर्नाटक के किसी भी हिस्से में लॉकडाउन नहीं होगा. लोगों को अपनी दैनिक गतिविधियों की अनुमति होगी.’’ उन्होंने कहा कि हालांकि निरुद्ध क्षेत्रों में कड़े कदम जारी रहेंगे. कर्नाटक में मंगलवार तक कोविड-19 के 71,069 मामले सामने आए हैं जिनमें से 25,459 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,464 लोगों की मौत हुई है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 34,943 मामले सामने आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें