Top Recommended Stories

एक तरफ भीषण गर्मी, दूसरी तरफ कोयले की कमी, इन राज्यों में बढ़ रही पावर कट की समस्या, क्या है संकट का कारण

शहरों और गांवों दोनों ही स्थानों पर बिजली की कटौती जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब समेत कई राज्य कोयलों की किल्लत झेल रहे हैं. इस बीच पावर कट नई मुसीबत लेकर आया है. बता दें कि भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है और कोयले की सप्लाई कर देखी जा रही है.

Published: April 29, 2022 1:08 PM IST

By Avinash Rai

Power Cut in Parts of Bengaluru
The power supply will most likely be affected between 10 a.m. and 5:00 p.m.

Coal Crisis In India: देश के कई राज्य फिलहाल कोयला संकट से जूझ रहे हैं. एक तरफ जहां प्रचंड गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ कोयला संकट के कारण कई राज्यों में बिजली कटौती की जा रही है. शहरों और गांवों दोनों ही स्थानों पर बिजली की कटौती जारी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब समेत कई राज्य कोयलों की किल्लत झेल रहे हैं. इस बीच पावर कट नई मुसीबत लेकर आया है. बता दें कि भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है और कोयले की सप्लाई कर देखी जा रही है.

Also Read:

बिजली कटौती से दिल्ली मेट्रो पर पड़ेगा असर

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मेट्रो के संचालन पर इसका असर दिख सकता है. दिल्ली के उर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोयले की मांग बढ़ाने की मांग की है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दादरी और ऊंचाहार पावर स्टेशन से बिजली सप्लाई में कमी आई है. ऐशे में बिजली आपूर्ति में संकट आ सकती है. वहीं अगर बिजली की सप्लाई प्रभावित होती है तो मेट्रो और दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पताल भी प्रभावित हो सकते हैं.

पंजाब में बिजली कटौती

पंजाब में 40 फीसदी ज्यादा बिजली की मांग है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है. इसके विरोध में किसान संगठन सड़क पर उतर आए हैं. पंजाब में यह संकट ऐसे समय में पैदा हुआ है जब राज्य में आम आदमी पार्टी की नई सरकार आई है और सभी को फ्री बिजली देने का वादा किया है. इस नियम को जुलाई से लागू की जाने की बात की जा रही है.

उत्तर प्रदेश में बिजली संकट

उत्तर प्रदेश में बिजली संकट गहराने लगा है. जरूरत का 25 फीसदी कोयला ही स्टॉक में मौजूद है. आने वाले दिनों में अगर कोयले की सप्लाई न बढ़ी तो बिजली संकट गहरा सकती है. बता दें कि राज्य में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस कारण बिजली की मांग में इजाफा हुआ है. पिछले 38 सालों में इस बार यूपी में बिजली की मांग सबसे ज्यादा है. यही नहीं पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखंड में भी कोयले की संकट है जिस कारण यहां बिजली कटौती की जा रही है.

राजस्थान में पावर कट का आदेश

राजस्थान में भी पावर कट काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. कोयले की कमी के कारण राज्य सरकार ने अधिकारिक तौर पर ग्रामीण इलाकों में 3 घंटे की बिजली कटौती के आदेश दिए हैं. वहीं जिलों में दो घंटे और डिविजनल लेवल पर एक घंटे बिजली कटौती का आदेश दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.