
LAC पर हमारे जवानों की बहादुरी की गाथा आने वाली पीढ़ियां सुनेंगीः राजनाथ सिंह
Rajnath Singh at FICCI's 93rd Annual General Meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि जब दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही थी, तब भारतीय सशस्त्र बल हमारी सीमाओं की बहादुरी से रक्षा कर रहे थे.

Rajnath Singh at FICCI’s 93rd Annual General Meeting: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि जब दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही थी, तब भारतीय सशस्त्र बल हमारी सीमाओं की बहादुरी से रक्षा कर रहे थे. सिंह ने कहा कि कोई वायरस हमारे सशस्त्र बलों को उनकी ड्यूटी करने से नहीं रोक सकता.
Also Read:
- हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता: राजनाथ सिंह बोले- उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं, तटरेखा पर कड़ी निगरानी बनाए रखना आवश्यक
- लद्दाख में LAC पर टकराव के मुद्दे पर भारत- चीन के बीच बीजिंग में हुई वार्ता में क्या हुआ? विदेश मंत्रालय ने ये बताया
- मोदी सरकार ने ITBP में 9400 जवानों की भर्ती को दी मंजूरी, LAC पर तैनाती के लिए 7 नई बटालियन का होगा गठन
हिमालय की सीमाओं पर अक्रामकता की स्थिति पर उन्होंने कहा , ‘‘हिमालय की हमारी सीमाओं पर बिना किसी उकसावे के अक्रामकता दिखाती है कि दुनिया कैसे बदल रही है, मौजूदा समझौतों को कैसे चुनौती दी जा रही है.’’
वहीं लद्दाख में बल के साहस की उन्होंने सराहना की और कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सशस्त्र बलों की भारी तैनाती है और इन परीक्षा की घड़ियों में हमारी सेनाओं ने अनुकरणीय साहस दिखाया है .
सिंह ने कहा, ‘‘ हमारे सशस्त्र बलों ने उनका (चीनी सेना) बेहद बहादुरी से सामना किया और उन्हें वापस जाने को मजबूर किया .’’
The coming generations of this nation will be proud of what our forces have managed to achieve this year. Whenever there is a situation at the LAC, the most obvious outcome is a comparison between India and China’s military strength: Defence Minister Rajnath Singh https://t.co/15drZl92uh
— ANI (@ANI) December 14, 2020
सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हम सीमापार आतंकवाद के शिकार रहे हैं, इस संकट से हम उस समय भी अकेले लड़ते रहे जब हमारा समर्थन करने वाला कोई नहीं था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर के देशों को यह समझ आ गया है कि हम इस बारे में सही थे कि पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ बन रहा है.’’
देश में जारी किसान आंदोलन के बीच सिंह ने कहा, ‘‘ हमारे कृषि क्षेत्र के खिलाफ प्रतिगामी कदम उठाने का कोई सवाल ही नहीं उठता.’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘कृषि एक ऐसा क्षेत्र है, जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रतिकूल प्रभावों से बचने में सक्षम रहा.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें