
कांग्रेस की बड़ी मांग- अमित शाह ने ट्रैक्टर रैली में हिंसा कराई, पीएम मोदी गृहमंत्री पद से बर्खास्त करें
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ट्रैक्टर रैली हिंसा अमित शाह ने करवाई है.

नई दिल्ली: रिपब्लिक डे (Republic Day) के दिन किसानों की ट्रेक्टर रैली में हिंसा (Tractor Rally Violence) के मामले में कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सारकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि अमित शाह (Amit Shah) को गृह मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाये. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से ये मांग की गई है.
Also Read:
- Rahul Gandhi: दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के मशाल मार्च को नाकाम किया, कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ा
- PM मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक मंच पर आ रहे और...' | संबोधन की 10 खास बातें
- सरकारी बंगला खाली करेंगे या नहीं? लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर जानें क्या बोले राहुल गांधी
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि ट्रैक्टर रैली हिंसा अमित शाह ने करवाई है. हिंसा के लिए अमित शाह (Amit Shah) ही जिम्मेदार हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये सब आन्दोलन को बदनाम करने के लिए किया गया है. किसान इतने दिनों से किसान शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे थे, लेकिन कोई हिंसा नहीं की. 178 किसानों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी किसानों की बात नहीं सुनी गई.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लाल किले (Red Fort) में कुछ लोगों को घुसने दिया गया. ये लोग बीजेपी से जुड़े हैं. इनकी तस्वीरें पीएम मोदी तक के साथ हैं. कल जो हुआ मैं पूरी तरह से मानता हूँ ये सब योजना के तहत किया गया. ये योजना आंदोलन (Kisan Andolan) को बदनाम करने की थी. यही सच्चाई है. आंदोलन को छलपूर्वक हटाने की कोशिश है.
कांग्रेस ने कहा कि किसान नेताओं पर ही क्यों मुक़दमे दर्ज हो रहे हैं. आखिर उन लोगों के खिलाफ क्यों नहीं, जो बीजेपी के करीबी हैं और ट्रेक्टर रैली में हिंसा करते हुए उनकी तस्वीरें भी दिख रही हैं. आखिर इन लोगों को क्यों बचाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें