Surgical Strike: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केंद्र सरकार से मांगा सबूत, पूछे कई तीखे सवाल, देखें पूरा वीडियो

Surgical Strike को लेकर दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने अब केंद्र सरकार से सबूत मांगा है और कहा कि अगर वीडियो है तो दिखाएं. अल्वी ने केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं, देखें पूरा वीडियो-

Published: January 27, 2023 12:15 PM IST

By Kajal Kumari

Surgical Strike: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केंद्र सरकार से मांगा सबूत, पूछे कई तीखे सवाल, देखें पूरा वीडियो
rashid alvi on surgical strike

Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के दिए गए बयान के बाद अब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इसे लेकर केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल ही तब उठा जब अमित शाह जी ने कहा था कि हमारे पास सबूत है, हमारे पास वीडियो है. हमारा सवाल ये है कि आपने कहा था कि हमने 250 से 300 लोगों को मार गिराया, आज सुषमा जी हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने कहा था कि हमने स्ट्राइक वहां किया था जहां कोई भी मौजूद नहीं था. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 400 लोगों को मार गिराया. किसकी बात पर यकीन करें.

Also Read:

राशिद अल्वी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अगर वीडियो है तो उसे जारी कर इसका सबूत देना चाहिए, अगर वीडियो है तो उसे दिखा दीजिए, ताकि लोगों को सच पता चल जाए. हमारी सेना ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि हमारे पास वीडियो है. सरकार ने ये बयान दिया है तो सरकार ने कैसे ये वीडियो बनाया. सेना बीजेपी की कोई विंग नहीं है, वो देश की सेना है. हमारी सेना हमारा गरूर है, हर देशवासी का अभिमान है. देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.

देखें पूरा वीडियो

अल्वी ने कहा कि हमें अपनी देश की सेना, अपने सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है. लेकिन बीजेपी की इस सरकार पर भरोसा नहीं है, जो झूठ बोलती है. इस मामले में बोला गया झूठ घातक साबित हो सकता है. अगर वीडियो है तो सरकार उसे दिखाए नहीं तो जनता से माफी मांगे.

दिग्विजय सिंह का सवाल गलत नहीं

राशिद अल्वी ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जो सवाल सरकार से पूछा है, उसमें गलत कुछ नहीं है. अगर  सरकार के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है तो उसे दिखाना चाहिए. जनता को नहीं तो प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं को दिखाना चाहिए. हम सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावे वाला वीडियो दिखाना चाहिए.’

भाजपा पर भरोसा नहीं, झूठ बोलती है
राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा पर हमें भरोसा नहीं, अपनी सेना पर है. बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है और इसी में माहिर है. अल्वी ने कहा कि अगर सरकार के  पास वीडियो नहीं है तो दिखाए नहीं तो  देश की जनता से माफी मांगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2023 12:15 PM IST