कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंड; यह है आरोप

कांग्रेस ने पटियाला से लोकसभा सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पत्नी पर परनीत कौर (Preneet Kaur) को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

Updated: February 3, 2023 4:02 PM IST

By Parinay Kumar

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से लोकसभा सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने किया सस्पेंड; यह है आरोप

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के परिवार पर कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस ने पटियाला से लोकसभा सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पत्नी पर परनीत कौर (Preneet Kaur) को पार्टी से सस्पेंड दिया है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि परनीत कौर को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में यह बताने को कहा गया है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जाए?

Also Read:

अमरिंदर सिंह अब भारतीय जनता पार्टी में हैं. नुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शिकायत की थी कि कौर BJP की मदद करने के मकसद से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ऐसी ही शिकायत की थी.

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने साल 2021 में पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अनबन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटा दिए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी. अमरिंदर सिंह ने बाद में अपनी खुद की पार्टी, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बनाई, जो 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कोई भी सीट जीतने में नाकाम रही. वह खुद पटियाला अर्बन के अपने घरेलू मैदान से हार गए. फिर कुछ महीनों बाद अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो गए और अपनी पंजाब लोक कांग्रेस का विलय कर दिया.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2023 3:45 PM IST

Updated Date: February 3, 2023 4:02 PM IST