
Budget Session of Parliament: सोनिया गांधी के नेतृत्व में कल कांग्रेस संसदीय समूह की बैठक, बजट सत्र के लिए बनेगी रणनीति
आगामी बजट सत्र से पहले शुक्रवार 28 जनवरी को कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रैटिजी ग्रुप की बैठक होगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधिर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा, जयराम रमेश जैसे नेता भाग लेंगे.

Budget Session of Parliament: आगामी बजट सत्र से पहले शुक्रवार 28 जनवरी को कांग्रेस (Congress) की पार्लियामेंट्री स्ट्रैटिजी ग्रुप की बैठक होगी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी (AK Antony), केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), अधिर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary), आनंद शर्मा (Anand Sharma), गौरव गोगोई, के सुरेश, जयराम रमेश (Jairam Ramesh), मनिकम टैगौर और रवनीत बिट्टू भी भाग लेंगे.
Also Read:
- Parliament Budget Session: लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, अपनी-अपनी मांगों पर अड़े पक्ष-विपक्ष
- BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', कहा-बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी
- Mehul Choksi: कांग्रेस का तंज, सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ED का करती है इस्तेमाल, चोकसी को दिलवाती है राहत
हर बार संसद सत्र से पहले कांग्रेस की संसदीय रणीतिक समूह की बैठक आयोजित होती है. इस बैठक में आगामी सत्र के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा होती और उस पर निर्णय लिया जाता है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी भी इस बैठक में भाग लेंगे.
बता दें कि संसद का बजट सत्र (Budget Session of Parliament) सोमवार 31 जनवरी से शुरू हो रहा है. मंगलवार 1 फरवरी को संसद में देश का बजट पेश किया जाएगा. कोरोना (Coronavirus) के हालात को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि इस बार बजट सत्र के लिए संसद के दोनों सदन का समय अलग-अलग रखा जाएगा. दोनों सदनों की कार्यवाही 5-5 घंटे तक चलेगी. मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी और इस दिन देश का बजट पेश किया जाएगा.
2 से 11 फरवरी तक लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 से रात 9 बजे तक चलेगी. 11 फरवरी को बजट सत्र का पहला सत्र खत्म हो जाएगा. हालांकि, अभी राज्यसभा की कार्यवाही के समय को कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 9 से दोपहर दो बजे तक चलेगी. यही नहीं कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए दोनों सदनों के चैंबर और गैलरी को भी सदन की बैठक के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार 31 जनवरी को दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. बजट सत्र का दूसरा दौन 14 मार्च से 18 अप्रैल तक चलेगा. हालांकि, दूसरे दौर के लिए दोनों सदनों के बैठने के अरेंजमेंट और टाइमिंग को लेकर अभी कुछ बी स्पष्ट नहीं है.
(इनपुट – एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें