जम्मू-कश्मीरः 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, हाफ जैकेट व टोपी पहने दिखे राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह अवंतीपोरा से शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी पद यात्रा करते दिखीं.

Published: January 28, 2023 10:12 AM IST

By Mangal Yadav | Edited by Mangal Yadav

जम्मू-कश्मीरः 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, हाफ जैकेट व टोपी पहने दिखे राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह अवंतीपोरा से शुरू हुई. राहुल गांधी के साथ PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी पद यात्रा करते दिखीं. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यात्रा में शामिल हुईं. हमेशा टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी आज हाफ जैकेट और टोपी पहने नजर आए. राहुल गांधी के साथ जम्मू-कश्मीर के कई कांग्रेस नेता भी यात्रा में साथ-साथ चल रहे हैं. महबूबा मुफ्ती से पहले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए थे.

Also Read:

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को अनंतनाग जिले में अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने यात्रा रद्द कर दी.उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए..

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा अमित शाह को पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें. खरगे ने शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा यात्रा रोके जाने की परिष्ठभूमि में यह पत्र लिखा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पुलिस के सुरक्षा इंतजाम ध्वस्त हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा से जुड़े लोगों की सलाह पर शुक्रवार की पदयात्रा रद्द कर दी.

खरगे ने 27 जनवरी को शाह को लिखे पत्र में कहा, “भारत जोड़ो यात्रा में हर दिन बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. आयोजकों के लिए यह बता पाना मुश्किल है कि कितनी संख्या में लोग हिस्सा ले सकते हैं, क्योंकि लोग स्वतः इस यात्रा से जुड़ रहे हैं.” उन्होंने कहा, “हम अगले दो दिनों (28 और 29 जनवरी) की यात्रा और 30 जनवरी के (समापन) समारोह में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कई राजनीतिक दलों के नेता 30 जनवरी के समापन समारोह में शामिल होंगे.” कांग्रेस अध्यक्ष ने शाह से आग्रह किया कि वह कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इसके समापन समारोह के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें.

(इनपुट-ANI व भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 10:12 AM IST