Top Recommended Stories

कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी में जुटी सोनिया गांधी, कई राज्यों के प्रभारियों पर गिरेगी गाज, होगी नई नियुक्तियां

इस बाबत सोनिया गांधी कई प्रदेशों में नए सचिवों की नियुक्ति कर यह संकेत दे चुकी हैं कि सगंठन में बदलाव हो सकता है. कांग्रेस पार्टी में कई पद लंबे समय से खाली हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कई नेता कई पदों को संभाल रहे हैं.

Published: March 29, 2022 7:01 AM IST

By Avinash Rai

sonia gandhi, covid, ganga ram hospital, congress, sonia gandhi hospitalised, sonia gandhi in hospital
COVID-positive Sonia Gandhi has been hospitalised in New Delhi. (File Photo)

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली बुरी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी टीम में बदलाव करने की तैयारी में हैं. इस बाबत सोनिया गांधी कई प्रदेशों में नए सचिवों की नियुक्ति कर यह संकेत दे चुकी हैं कि सगंठन में बदलाव हो सकता है. कांग्रेस पार्टी में कई पद लंबे समय से खाली हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कई नेता कई पदों को संभाल रहे हैं. ऐसे में सोनिया गांधी कई पदों पर नियुक्तियों के साथ साथ आवश्यक फेरबदल भी कर सकती है.

Also Read:

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन NSUI के साथ साथ कई राज्यों में प्रभारियों की लंबे समय से नियुक्ति नहीं हो पाई है. पिछले 2 साल से NSUI का पूर्णकालिक प्रभारी पद खाली है. NSUI की अध्यक्ष रुचिका गुप्ता ने दिसंबर 2020 से ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह पद खाली पड़ है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्य में प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ विधानसबा में नेता विपक्ष की भी भूमिका निभा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के पास लोकसभा में पार्टी के नेता की जिम्मेदारी है. बंगाल में पूर्णकालिक प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति काफी दिनों से नहीं हुई है. जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का बद दिसंबर 2021 में चेला कुमार को बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणामों के पश्चात 14 मार्च के दिन कांग्रेस कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में संगठन में आवश्यक बदलाव का मुद्दा प्रमुखता के साथ उठा था.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी में जल्द ही फेर बदल कर सकती हैं. पार्टी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में बदलाव नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही होगा. संगठन में इस बदलाव के जरिए पार्टी के नए अध्यक्ष की नई टीम का खाका काफी हद तक तैयार हो जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.