
Uttarakhand Polls: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, हरीश रावत, हरक सिंह रावत की बहू को भी टिकट
Uttarakhand Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत के बाद दूसरा प्रमुख नाम अनुकृति रावत का है, जो पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू हैं

Uttarakhand Polls, Congress candidates list, Uttarakhand, नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए सोमवार को 11 उम्मीदवारों (11 Congress candidates list) की दूसरी सूची जारी की जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) का नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस की दूसरी सूची में हरीश रावत के बाद दूसरा प्रमुख नाम अनुकृति रावत ( Anukriti Gusain Rawat) का है, जो पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू हैं. अनुकृति को गढ़वाल जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी इस सूची के अनुसार, रावत को नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
Also Read:
इस सूची के साथ ही, कांग्रेस उत्तराखंड में अब तक 64 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अब उसे छह और सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने हैं.
कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गणेश गोदियाल और विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह के नाम शामिल थे.
कांग्रेस की दूसरी सूची में हरीश रावत के बाद दूसरा प्रमुख नाम अनुकृति रावत का है जो पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू हैं. अनुकृति को गढ़वाल जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
हरक सिंह रावत और अनुकृति गत 22 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे. हरक सिंह रावत को 16 जनवरी को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और फिर भाजपा से भी निष्कासित कर दिया गया था.
बता दें कि उत्तराखंड में सभी 70 सीटों के लिए 14 फ़रवरी को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें