कांग्रेस ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के लिए कल के मुकाबले आज अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है

जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुक्रवार के मुकाबले आज शनिवार को अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है

Published: January 28, 2023 6:41 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

कांग्रेस ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के लिए कल के मुकाबले आज अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है
जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा बढ़ाते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

श्रीनगर: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुक्रवार के मुकाबले आज शनिवार को अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राहुल गांधी के घेरे में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी नजर आ रहे हैं.

Also Read:

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुरक्षा में कथित चूक के मद्देनजर शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत अपनी पदयात्रा स्थगित कर दी थी. रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, कल की घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, लेकिन इसके बावजूद हजारों की संख्या में लोग जिनमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और समाज के हर वर्ग के लोग हैं ने सड़कों के किनारे खड़े होकर यात्रा और राहुल गांधी का दिल से स्वागत किया.

यात्रा शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा से शुरू हुई. कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा की गई पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है, जिसके मद्देनजर राहुल गांधी ने अपनी पद यात्रा स्थगित कर दी.

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमिटी (जेकेपीसीसी) के विकार रसूल ने कहा, कड़ी व्यवस्था की गई है. सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है, यातायात भी उन रास्तों पर स्थगित है और लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.हमें कई लोगों के फोन कॉल आए जिन्होंने बताया कि उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है. इसके बावजूद कई लोग यात्रा का समर्थन करने के लिए अपने घरों से निकले. उन्होंने कहा कि यात्रा ने लोगों को बेरोजगारी, महंगाई और नफरत के खिलाफ आवाज दी है. जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया है उससे स्पष्ट है कि लोग मुश्किल में हैं.

वहीं, जम्मू-कश्मीर प्रशासन अपने इस रुख पर कायम है कि उम्मीद से अधिक भीड़ से सुरक्षा संसाधन पर दबाव पड़ा और यह संदेश गया कि सुरक्षा व्यवस्था में कमी है. यात्रा के मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सुरक्षाबलों ने यात्रा शुरू होने के स्थान जाने वाली सड़कों को सील कर दिया है.केवल अधिकृत वाहनों और संवाददाताओं को ही आयोजन स्थल पर जाने की अनुमति दी जा रही है. राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

इस बीच, कांग्रेस ने पदयात्रा के अंतिम दिन में प्रवेश करने पर शनिवार को कश्मीरी भाषा में भारत जोड़ो यात्रा का थीम सांग जारी किया. रमेश ने बताया कि यह यात्रा के लिए जारी नौवीं थीम सांग है. उन्होंने बताया, यह तीन मिनट का गीत है. इससे पहले हमनें अलग-अलग भाषाओं में आठ गीत जारी किए थे. (input: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 6:41 PM IST