
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बना सिरदर्द , WHO ने शुरू की इसकी पड़ताल
Corona RT-PCR Test cost in Delhi: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच मात्र 800 रुपये (rt pcr test delhi cost) में होगी. पहले इस जांच के लिए 2,400 रुपये देने पड़ते थे. आप सरकार ने कहा कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की कीमतों को 2,400 रुपये से घटाकर 800 रुपये किया गया है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 का पता लगाने के लिए की जाने वाली आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क घटाने का निर्देश दिया हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोविड-19 जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं में जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी.
वर्तमान में निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2,400 रूपये है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाने का निर्देश दिया है. सरकारी प्रतिष्ठानों में तो यह जांच नि:शुल्क की जा रही है लेकिन इससे उन लोगों को फायदा होगा जो निजी लैब में जांच करवाने जाते हैं.’’ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि इस बाबत आदेश तत्काल जारी किए जाएंगे.
बता दें कि दिल्ली से पहले राजस्थान में निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस से संक्रमण की आरटी-पीसीआर विधि से जांच अब 1200 रुपये की बजाय 800 रुपये में होगी. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates