
Corona Update India: देश में 24 घंटों में 1.59 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 10 के पार
Corona Update India:देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, रविवार लगातार तीसरा दिन रहा जब एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए.

Corona Update India: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, रविवार लगातार तीसरा दिन रहा जब एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 1,59,632 नए मामले सामने आए, चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी दर 10.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है.
Also Read:
कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़े हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसके संक्रमितों की संख्या 3623 हो गई है. 1409 मरीज इसके संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. तेजी से फैल रहे इस संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि ज्यादातर मरीजों में मामूली लक्षण हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 96.98 प्रतिशत है. वहीं अब तक वैक्सीन की कुल 151.58 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.
कोरोना की इस रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों में पाबंदियों को बढ़ाय़ा जा रहा है. कई राज्य फिर से लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर रहे हैं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है वहीं मुंबई में भी पाबंदियों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें