Corona Updates: देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 मौतें, COVID-19 के 3.48 लाख से ज्‍यादा नए केस

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3.48 लाख नए केस के मुकाबले 3,55,338 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं

Updated: May 12, 2021 10:15 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Himanta Biswa Sarma Govt Makes Big Announcement For Passengers Travelling To Assam
The order from the SMC stated that the precaution is being taken to ensure that the city doesn't see any spike in COVID-19 cases. (Representational Image)

India reports 3,48,421 new COVID19 cases and 4205 deaths in the last 24 hours: कोरोना वायरस ( Coronavirus) संक्रमण से भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 मौतें हुईं हैं और पिछले 24 घंटे में 3.48,421 से ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं. देश में मंगलवार को  3,29,942 नए मामले आए हैं, वहीं कोविड-19 से 3,876 लोगों की मौत हुई है. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है और सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 37,04,099 हो गया है.

मौतों के भयावह आंकड़ों के बीच राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में 3,55,338 मरीज संक्रमण से हुए हैं. जब‍क‍ि मंगलवार  को संक्रमण के 3,29,942 नए मामले आए थे और  3,876 लोगों की मौत हुई थी.

देश में अब तक कुल 2,54,197 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 77,191, दिल्ली में 20,010, कर्नाटक में 19,852, तमिलनाडु में 16,178, उत्तर प्रदेश में 16,043, पश्चिम बंगाल में 12,593, छत्तीसगढ़ में 10,941 और पंजाब में 10,918 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे.

देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति :12 मई 2020
कुल मामले (Total cases): 2,33,40,938
कुल डिस्‍चार्ज (Total discharges): 1,93,82,642
मौतें की संख्‍या ( Death toll) : 2,54,197
कुल मामले (Active cases): 37,04,099

कुल वैक्‍सीनेश (Total vaccination): 17,52,35,991

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार एक्‍ट‍िव मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. देश में बुधवार को जिन 4,205 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 793, कर्नाटक में 480, दिल्ली में 347, उत्तर प्रदेश में 301, तमिलनाडु में 298, पंजाब में 214, छत्तीसगढ़ में 199, राजस्थान में 169, हरियाणा में 144, पश्चिम बंगाल में 132, गुजरात और उत्तराखंड में 118-118, आंध्रप्रदेश में 108 और झारखंड में 103 लोगों की मौत हुई है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा बुधवार को अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव
मामलों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 हो गई है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,52,35,991 हो गया है.

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले 4 मई को दो करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 11 मई तक 30,75,83,991 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 19,83,804 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई.

बता दें भारत कोरोना वायरस संक्रमण की विकराल दूसरी लहर का सामना कर रहा है. सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों और मौत के आंकड़ों में शुरुआती कमी देखी जा रही है, हालांकि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पंजाब उन 16 राज्यों में शामिल हैं जहां दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी अब भी नजर आ रही है. सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना उन 18 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.