दिल्ली में कोरोना: संक्रमितों की संख्या 74 हज़ार के करीब, 2429 लोगों की मौत, 24 घंटे में 3390 मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Published: June 25, 2020 11:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

covid-19 test

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,390 मरीज सामने आए. इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,780 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 64 और लोगों की मौत कोविड- 19 से हुई. अब तक दिल्ली में 2,429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि पिछले सात दिनों में छह दिन रोजाना करीब 3,000 नए मामले सामने आ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 3,788 नये मामले सामने आए थे जबकि गत शुक्रवार को 3,947 नये मामले आए थे जो अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,429 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में 3,788 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी ने दैनिक नये मामलों के मामले में मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 44,765 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या पलायन कर चुके हैं जबकि 26,586 मरीज उपचाराधीन हैं. बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली में 17,305 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 4,38,012 नमूनों की जांच की जा चुकी है जो प्रति दस लाख आबादी पर 23,053 है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 15,159 संक्रमित गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं. बुलेटिन के मुताबिक गत एक हफ्ते से रोजाना छह प्रतिशत की दर से नये मामले बढ़ रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.