
Delhi, Mumbai में घटी कोरोना की रफ्तार, कर्नाटक में बड़ी संख्या में आए केस, देखें अपने राज्य का अपडेट
केरल में कोरोना वायरस के 26,514 नए मामले, कर्नाटक में46,426, आंध्र प्रदेश में पिछले 14,502 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए हैं

COVID19 Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामलों में लगातार आज सोमवार को नए मामलों में कमी देखने को मिली और संक्रमण दर में भी गिरावट देखी गई, वहीं मुंबई में आज कोरोना संक्रमण में काफी कमी दर्ज की गई है. वहीं, दक्षिणी राज्यों में कर्नाटक और केरल में कोविड-19 के मामलेे अभी भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं.
Also Read:
जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 5,760 मामले आए हैं. 30 लोगों की मृत्यु हुई है और 45,140 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली में आज पॉज़िटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,760 मामले आए हैं। 30 लोगों की मृत्यु हुई है और 45,140 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज पॉज़िटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गई है। pic.twitter.com/NAVKsrs2vP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2022
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले सामने आए, 503 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई. महाराष्ट्र की राजधनी में COVID19 के सक्रिय मामले 21,142 हैं. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी. बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ ही महानगर में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,36,690 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,546 हो गई. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 503 और मरीजों को छुट्टी देने के साथ, अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,96,289 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में, मुंबई में 21,142 उपचाराधीन मरीज हैं.
Mumbai reports 1, 857 new #COVID19 cases, 503 recoveries and 11 deaths in the last 24 hours.
Active cases 21,142 pic.twitter.com/EE66Eor5mt — ANI (@ANI) January 24, 2022
कर्नाटक में 46,426 नए केस, 3,62,487 सक्रिय मामले
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 46,426 नए COVID-19 मामले, 41,703 ठीक हुए और 32 लोगों की मौत हुई है. सक्रिय मामले 3,62,487 हैं. 32 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,614 पर पहुंच गई. इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,210 मामले सामने आए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 41,703 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,62,977 हो गई, कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,62,487 हो गई है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 21,569 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में सोमवार को 1,40,884 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक कुल 6,06,95,857 नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 32.95 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.06 प्रतिशत बनी हुई है.
Karnataka reports 46,426 new #COVID19 cases, 41,703 recoveries and 32 deaths in the last 24 hours.
Active cases 3,62,487 pic.twitter.com/ywVnBEE0fU — ANI (@ANI) January 24, 2022
केरल में कोरोना के 26,514 नए केस, 2,60,271 सक्रिय मामले
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,514 नए मामले आए, 30,710 रिकवरी हुईं और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य सरकार ने कहा, केरल में पिछले 24 घंटों में 26,514 नए COVID19 मामले आए हैं और 30,710 ठीक हुए और 13 मौतें हुई हैं. केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, 158 मौतों को COVID मृत्यु सूची में जोड़ा गया. केरल में कुल मरने वालों की संख्या 51,987 हो गई है, जबकि आज सक्रिय मामले 2,60,271 हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 28,286 नए मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 12,519 कम हैं. वहीं, संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,42,151 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 70,89,936 हो गई. दिन में 21,941 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने पर छुट्टी दी गई. इससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,99,604 हो गई. रविवार को, राज्य में कोविड-19 के 40,805 मामले सामने आये थे. राज्य में दिन के दौरान अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के 86 नए मामले सामने आए, जिससे इसके कुल मामलों की संख्या 2,845 हो गई. इनमें से 1,454 ओमीक्रोन मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं. मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,857 नए मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 693 कम हैं. वहीं 11 और रोगियों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी. बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ ही महानगर में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,36,690 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,546 हो गई. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 503 और मरीजों को छुट्टी देने के साथ, अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,96,289 हो गई. बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में, मुंबई में 21,142 उपचाराधीन मरीज हैं.
आंध्र प्रदेश में 14,502 नए केस, सक्रिय मामले 93,305
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14,502 नए COVID19 मामले, 4,800 ठीक हुए और 7 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामले 93,305 हैं.
गुजरात में COVID-19 13,805 नए केस, एक्टिव मरीज 1,35,148
गुजरात में 24 घंटे में COVID19 13,805 नए मामले आए हैं. 25 लोगों की मौत हुई है और राज्य में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,148 है. गुजरात में कोविड-19 के नये मामलों में कमी का क्रम जारी रहा और सोमवार को इसके 13,805 नये मामले सामने आए, लेकिन संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई, जो हाल के दिनों में सबसे अधिक है. गुजरात में एक दिन पहले, कोविड-19 के 16,617 मामले सामने आये थे जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई थी. गुजरात में कोविड-19 के 13,805 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 10,76,360 हो गई. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 10,274 हो गई. सोमवार को कुल 13,469 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे गुजरात में अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 9,30,938 हो गई है. गुजरात में अब 1,35,148 उपचाराधीन मरीज हैं. 284 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अहमदाबाद जिले में सोमवार को सबसे अधिक 4,441 नये मामले सामने आये जबकि छह और मरीजों की मौत हो गई. गुजरात में सोमवार को कोविड-19 रोधी कुल 1.70 लाख टीके लगाये गए, जिससे अब तक दी गई खुराक की संख्या बढ़कर 9.65 करोड़ हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में सात नए मामले सामने आये जबकि 27 संक्रमणमुक्त हुए. इससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,227 हो गई.
तेलंगाना में 3980 नए केस, सक्रिय मामले 33,673
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 3980 नए COVID19 मामले सामने आए, 2398 ठीक हुए और 3 मौतें हुईं. सक्रिय मामले 33,673 हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,546 नए केस, सक्रिय मामले 94,535
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस COVID19 के 4,546 नए मामले सामने आए, 20,157 लोग डिस्चार्ज हुए और 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
सक्रिय मामले: 94,535
कुल मामले: 19,69,791
कुल डिस्चार्ज: 18,54,881
कुल मौतें: 20,375
पॉजिटिविटी रेट: 8.84%
मध्यप्रदेश में कोरोना के 10,585 नए मामले, 69,893 एक्टिव मरीज
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,585 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,04,744 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में छह लोगों की मौत महामारी से हुई है, जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 10,576 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 2,665 और भोपाल में 2,128 नए मामले सामने आये है. मध्य प्रदेश में वर्तमान में 69,893 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 7,822 लोगों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,24,275 हो गई है. राज्य में सोमवार को 1,27,907 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई और अब तक कुल 10,87,44,479 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 5,394 नए मामले, 8 मरीजों की मौत
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 5,394 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,02,596 हो गई, जबकि इस दौरान संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,613 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू क्षेत्र से 2,045 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 3,349 नये मामले सामने आए. जम्मू जिले में सर्वाधिक 1,204 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि श्रीनगर जिले में 963 नये मामले सामने आए. केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,609 हो गई है, जबकि अब तक 3,53,374 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 51 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नए मामले,23 मरीजों की मौत
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,480 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 23 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,480 नए संक्रमित मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2,424, अलवर में 754, जोधपुर में 621, डूंगरपुर में 488, उदयपुर में 457, चित्तोडगढ में 394, अजमेर में 391 संक्रमित शामिल हैं. विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 9,397 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 93,502 वायरस संक्रमित उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई है, जिनमें जोधपुर में पांच, जयपुर में चार, बीकानेर, झालावाड़, प्रतापगढ में दो दो, अजमेर, धौलपुर, गंगानगर, जालौर, करौली, पाली, सीकर, और टोंक में एक एक मौत शामिल है. आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9118 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार शाम तक 9,05,53,450 लाभार्थियों को कोविड सुरक्षा टीका की खुराक दी जा चुकी है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी 8,71,03,499 व 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के लाभार्थी 27,85,996 और एहतियाती खुराक के लाभार्थी 6,66,955 शामिल है.
देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 162 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 162.77 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकडे के अनुसार, सोमवार शाम 7 बजे तक टीके की 49 लाख (49,52,290) खुराकें दी गईं, जिससे अभी तक दी गई टीके की खुराक की संख्या बढ़कर 1,62,77,06,092 हो गई है. अब तक 87 लाख (87,33,359) से अधिक एहतियाती खुराक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दी गई है. साथ ही 15-18 आयु वर्ग के 4,25,44,326 किशोरों को पहली खुराक दी गई है. पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 28,286 नए केस, एक्टिव मरीज 2,99,604