Top Recommended Stories

Coronavirus Update: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद इस राज्य में 15 फरवरी से हटेंगी सभी पाबंदियां

Coronavirus 07 Feb Update: असम में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 15 फरवरी से सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है.

Published: February 7, 2022 11:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

COVID-19 restrictions, COVID-19, Chhattisgarh, Ban, rally, public gatherings, sports, Chhattisgarh News, COVID19, corona, coronavirus, Random testing, COVID test, Guidelines, Night Curfew,
As per the latest order, the night curfew will be imposed in these two cities from February 18 to 25.

Coronavirus 07 Feb Update: असम में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद 15 फरवरी से सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है. इसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. सरमा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं, नगर निगम चुनाव, माजुल विधानसभा सीट पर उपुचनाव और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) चुनाव अगले दो माह में संपन्न कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए.

Also Read:

सरमा ने कहा कि नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे, लेकिन अतिथियों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सरमा ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार ने बिहू समितियों को सात दिनों के लिए समारोह आयोजित करने के लिए 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि वे उन व्यापारियों से दान एकत्र न करें जिन्हें महामारी के कारण भारी नुकसान हुआ है.

उन्होंने कहा कि राज्य में रोंगाली बिहू बिना किसी पाबंदी के मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने व्यापारियों और कारोबारियों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए उन बिहू समितियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला किया है जो दस साल से अधिक समय से कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं.’ उन्होंने कहा कि उपायुक्तों ने ऐसी समितियों की एक सूची तैयार की है और उसी के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी. सरमा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी बिहू को इस तरह से मनाएं कि कलाकार, आयोजक और लोग एक साथ आनंद लें.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 11:51 PM IST