Top Recommended Stories

Coronavirus Cases In India: अबतक का सबसे डरावना आंकड़ा आया सामने, 24 घंटे में हजार से अधिक की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित 45,720 पाए गए हैं. वहीं 1,129 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

Published: July 23, 2020 10:00 AM IST

By Avinash Rai

corona positive
corona virus lockdown london

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित 45,720 पाए गए हैं. वहीं 1,129 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. अगर पूरे देश के आंकड़ों की बात करें तो देश में अबतक 12,38,635 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,26,167 है. बता दें संक्रमण और मौत का यह एक दिन में अबतक का सबसे ज्यादा बड़ा आंकड़ा है.

Also Read:

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,37,607 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 12,556 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,26,323 पहुंच चुकी है. साथ ही मरने वालों की संख्या 3719 पहुंच चुकी है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1,86,492 पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 3144 है.

असम में संक्रमितों की संख्या 26,772 पहुंच चुकी है. यहां अबतक 64 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,588 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 1263 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 49,321 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 1221 पहुंच चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 23, 2020 10:00 AM IST