
Coronavirus Cases In India: एक दिन कोरोना से 8,013 लोग हुए संक्रमित, 119 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के नए आंकड़ों को जारी कर दिया है. नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण कुल 8,013 मामले सामने आए हैं. वहीं 16,765 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं 119 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत दर्ज की गई है.

Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ गई है. इस कारण देश के कई राज्यों में कोरोना संबंधित प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के नए आंकड़ों को जारी कर दिया है. नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण कुल 8,013 मामले सामने आए हैं. वहीं 16,765 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं 119 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत दर्ज की गई है.
Also Read:
कोरोना के एक्टिव मामले
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के कारण तेजी से एक्टिव मामलों में कमी आ रही है. देश में कोरोना के वर्तमान में एक्टिव मामले 1,02,601 है. जो कि 0.24 फीसदी है. वहीं दैनिक संक्रमण रेट 1.11 फीसदी है. बता दें कि देश में अबतक कोरोना से कुल 4,23,07,686 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. साथ ही अब तक कुल 5,13,843 लोगों की मौत हो गई है. देश में अबतक कुल 1,77,50,86,335 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें