Top Recommended Stories

Coronavirus Cases In India: देश में 5 लाख से अधिक एक्टिव मामले, 24 घंटे में 768 लोगों ने गंवाई जान

वहीं पूरे देश में 9,88,030 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बता दें कि अबतक कुल 34,193 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

Published: July 29, 2020 11:06 AM IST

By Avinash Rai

New Coronavirus Cases in India
Coronavirus India Updates: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 34 लाख के पार पहुंचा.

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि रोजाना इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना 768 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 5,09,447 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. वहीं पूरे देश में 9,88,030 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बता दें कि अबतक कुल 34,193 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

Also Read:

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1,44,998 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक इससे 14,165 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 10,887 एक्टिव मामले हैं. साथ ही मरने वालों की संख्या 3881 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक्टिव मामलों की संख्या 57,073 है. वहीं मरने वालों की संख्या 3659 है.

असम में संक्रमितों की संख्या 8241 है. यहां अबतक 88 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 27,934 पहुंच चुकी है. यहां मरने वालों की संख्या 1497 पहुंच चुकी है. वहीं पश्चिम बंगाल में 19,493 संक्रमितों की संख्या की पुष्टि की जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या 1449 पहुंच चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 29, 2020 11:06 AM IST