Coronavirus Cases In India: कोरोना ने फिर ध्वस्त किए पुराने रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4.14 लाख से अधिक लोग संक्रमित, 3,915 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,14,188 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 3,31,507 लोगों का इलाज कर ठीक कर दिया गया है.

Updated: May 7, 2021 11:15 AM IST

By Avinash Rai

COVID-19, India, Corona, Coronavirus, Corona cases in India, Corona cases today in India, COVID-19, COVID19,
Why is Youth Getting More Affected With COVID in 2nd Wave? | EXPLAINED (File Photo)

Coronavirus Cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण व इससे मरने वालों के आंकड़े को जारी कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 4,14,188 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 3,31,507 लोगों का इलाज कर ठीक कर दिया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 3,915 लोगों की मौत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में 36,45,164 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. वहीं अबतक कुल 2,14,91,598 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. 1,76,12,351 लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक किया जा चुका है. वहीं अबतक कुल 2,34,083 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोनो टीकाकरण के तहत अबतक 16,49,73,058 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके तहत 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही राज्य सरकारों द्वारा कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं, कहीं लॉकडाउन तो कहीं वीकेंड कर्फ्यू के रास्ते को अपनाया जा रहा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.