
Coronavirus Cases In India: कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम, 24 घंटे में 895 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 83,876 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करोना से 1,99.054 संक्रमितों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं 895 लोगों की मौत हो गई है.

Coronavirus Cases In India Today: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमण के मामले देश में 1 लाख से नीचे पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 83,876 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करोना से 1,99.054 संक्रमितों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं 895 लोगों की मौत हो गई है.
Also Read:
घट रहे एक्टिव मामले
कोरोना संक्रमण के कारण जहां बीते दिनों एक्टिव मामले में इजाफा देखने को मिल रहा था. वहीं इस बीच लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है. इस कारण देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 11,08,938 एक्टिव मामले हैं. वहीं मरने वालों संख्या 5.02,874 पहुंच चुका है. साथ ही दैनिक संक्रमण रेट 7.25 फीसदी पहुंच चुका है. वर्तमान में देश में कुल 1,69,63,80,755 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें