Top Recommended Stories

Coronavirus cases In Kerala: कोरोना संक्रमण का गढ़ बना केरल, 24 घंटे में 31 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित

यहां बुधवार को कोरोना के 31,455 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 215 लोगों ने इसी दौरान जान गंवा दी. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है.

Published: August 26, 2021 10:27 AM IST

By Avinash Rai

corona test
corona test

Coronavirus cases In India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि हुई है वहीं मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 46,164 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 34,159 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,17,88,440 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 607 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,33,725 एक्टिव मामले हैं.

Also Read:

बढ़े एक्टिव मामले

बता दें कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि कोरोना के एक्टिव मामले एक बार फिर से एक प्रतिशत से अधिक हो गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि बीते 31 दिनों से कोरोना की दैनिक संक्रमण की दर 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है. देश में अबतक 60 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

केरल बना कोरोना का गढ़

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकारों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस बीच केरल से फिर कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आए गहैं. यहां बुधवार को कोरोना के 31,455 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 215 लोगों ने इसी दौरान जान गंवा दी. बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 10:27 AM IST