Top Recommended Stories

देश में Coronavirus ने फिर पकड़ी रफ्तार, COVID-19 के 13,993 नए मामले सामने आए

Coronavirus , COVID-19, News Update: केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 13,993 नए मामले आए और संक्रमण से 101 और लोगों की मौत हुई

Published: February 20, 2021 10:54 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

देश में Coronavirus ने फिर पकड़ी रफ्तार, COVID-19 के 13,993 नए मामले सामने आए
(फाइल फोटो)

Coronavirus, COVID-19 cases, india, NEWS: देश में आज शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में बीते 22 दिनों बाद तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,993 नए मामले आए हैं, जबकि 10,307 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 101 और लोगों की मौत हुई. वहीं, देश में एक करोड़ सात लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्‍सीन (COVID Vaccine)लगाई जा चुकी है.

Also Read:

देश में करीब 22 दिनों के बाद संक्रमण के 14,000 के आसपास मामले आए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को 18,855 मामले आए थे.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 13,993 नए मामले आए और संक्रमण से 101 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,09,77,387 हुई और मृतक संख्या 1,56,212 हुई है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति
कुल केस (Total cases): 1,09,77,387
कुल ठीक हुए (Total discharges): 1,06,78,048
मृतक संख्‍या (Death toll) : 1,56,212
सक्र‍िय केस (Active cases): 1,43,127

कुल वैक्‍सीनेशन (Total Vaccination): 1,07,15,204

22 दिनों के बाद संक्रमण के 14,000 के करीब नए मामले 
देश में करीब 22 दिनों के बाद संक्रमण के 14,000 के आसपास नए मामले आए हैं. इससे पहले 29 जनवरी को 18,855 मामले आए थे.

– संक्रमण से अब तक 1,06,78,048 लोगों के ठीक
– कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.27 प्रतिशत हुई
– कोविड-19 से देश में मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है
– देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 1.5 लाख से नीचे
– देश में 1,43,127 उपचाराधीन मरीज हैं, जो कि कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 13,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,77,387 हो गई है. 101 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,212 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,43,127 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,78,048 है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कुल 1,07,15,204 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (COVID Vaccine) लगाई गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 20, 2021 10:54 AM IST