Top Recommended Stories

Coronavirus Cases in India: एक दिन में 3.06 लाख लोग हुए संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट में हुई बढ़ोत्तरी

देश में बीते कल की अपेक्षा 27,469 संक्रमण के मामले कम आए हैं. बता दें कि बीते कल 3,33,533 संक्रमण के मामले सामने आए थे. हालांकि खुशी की बात यह है कि इस दौरान कुल 2,43,495 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

Published: January 24, 2022 9:45 AM IST

By Avinash Rai

Study Finds Way to Get Super Immunity Against Covid-19
According to the WHO, the question of whether the NeoCov coronavirus, recently discovered in bats in South Africa, poses a threat to humans, requires further study.

Coronavirus Cases Today in India: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3,06,064 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि देश में बीते कल की अपेक्षा 27,469 संक्रमण के मामले कम आए हैं. बता दें कि बीते कल 3,33,533 संक्रमण के मामले सामने आए थे. हालांकि खुशी की बात यह है कि इस दौरान कुल 2,43,495 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

Also Read:

कोरोना के एक्टिव मामले
देश में कोरोना के कुल 22,49,335 एक्टिव मामले हैं. बीते कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख से अधिक लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया. इसके मुताबिक रीब 20.75 फीसदी लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यानी पिछले दिन की तुलना में कोरोना संक्रमण के मामले में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

संक्रमण के कुल मामले
देश में कोरोना से अबतक 3,95,43,328 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3,68,04,145 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. कुल 4,89,848 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. और अबतक 162 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 9:45 AM IST