Coronavirus Cases in India: एक दिन में 3.33 लाख लोग हुए संक्रमित, 525 लोगों की हुई मौत

इस बीच 525 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.78 पहुंच चुका है. बता दें कि कल की अपेक्षा आज 4,171 मामले कम आए हैं. वहीं कल कोरोना संक्रमण के कुल 3,37,704 मामले सामे आए थे.

Published: January 23, 2022 10:37 AM IST

By Avinash Rai

Karnataka Coronavirus Face Mask Latest Update
Karnataka is witnessing a spurt in COVID cases.

Coronavirus Cases Today in India: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बीते कल के मुकाबले आज घटे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,33,533 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 525 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.78 पहुंच चुका है. बता दें कि कल की अपेक्षा आज 4,171 मामले कम आए हैं. वहीं कल कोरोना संक्रमण के कुल 3,37,704 मामले सामे आए थे.

बढ़ें एक्टिव मामले
कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 21,87,205 पहुंच चुकी है. वहीं मरने वालों की संक्या 4,89,409 पहुंच गई है. बता दें कि बीते कल कुल 2,59,168 लोगों को इलाज कर ठीक किया गया था. वहीं अबतक कुल 3,65,60,650 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

वैक्सीनेशन कार्यक्रम
देश में जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक कुल 161 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं बीते कल 71,10,445 डोज दी गई है. जिसके बाद अब कुल 161 करोड़ 92 लाख 84 हजार और 270 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.