Coronavirus: केंद्र ने राज्यों को किया आगाह- त्योहारी सीजन में भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए लगा सकते हैं पाबंदी

Coronavirus: आगामी त्योहारों को देखते हुए केंद्र ने एक बार फिर राज्यों को आगाम किया है.

Published: August 4, 2021 11:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Coronavirus: केंद्र ने राज्यों को किया आगाह- त्योहारी सीजन में भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए लगा सकते हैं पाबंदी

Coronavirus: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही है. लॉकडाउन के बाद राज्यों में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कई पाबंदियां लागू हैं. एक समय 4 लाख पार कर गए कोरोना के रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामले अब 35-40 हजार के बीच में सीमित है.

इन सबके बीच आगामी त्योहारों को देखते हुए केंद्र ने एक बार फिर राज्यों को आगाम किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी भेजकर आने वाले त्योहारों को लेकर सतर्क किया है. साथ ही साथ पत्र के जरिये यह भी कहा गया है कि भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए राज्य अपने स्तर से पाबंदी लगा सकते हैं.

पत्र के जरिये स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों से कहा कि त्योहारों में भीड़ जमा न होने दें. साथ ही साथ राज्य इन चीजों पर सख्ती के साथ नजर रखें और कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करवाएं. राज्यों को लिखे पत्र में केंद्र ने मोहर्रम, ओणम, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा को लेकर सुझाव दिए हैं.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि इन त्योहारों में भीड़ जमा न हो इसके लिए राज्य अपने स्तर से पाबंदियों की घोषणा कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि एक छोटी सू चूक संक्रमण फैलने का बड़ा कारण बन सकती है.

उधर, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 42,625 लोगों के संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,17,69,132 हो गई. देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,353 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 562 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,25,757 पर पहुंच गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,353 हो गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.