Top Recommended Stories

विश्वभर में बढ़े कोरोना के मामले, 47.71 करोड़ से ज्यादा हुए केस, 61 लाख से अधिक की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार की सुबह कोरोना से जुड़े नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़ी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 47.71 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 61 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है...

Updated: March 25, 2022 10:04 AM IST

By India.com News Desk | Edited by Rajneesh

delhi coronavirus2
A total of 1,121 samples were taken from the students on Monday and the results would be out on Tuesday.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 47.71 करोड़ हो गए हैं. इस (Coronavirus) महामारी से अब तक कुल 61 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10.84 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है.

Also Read:

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 477,186,449, मरने वालों की संख्या 6,109,163 और टीकाकरण की कुल संख्या 10,849,877,219 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,888,564 और 975,838 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. दुनिया में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश हैं, जहां कोरोना के 43,014,687 मामले सामने आ चुके हैं.

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (29,775,568) फ्रांस (24,823,603), यूके (20,770,686), जर्मनी (19,265,563), रूस (17,433,393), तुर्की (14,760,331), इटली (14,153,098), स्पेन (11,378,784) और दक्षिण कोरिया (11,162,232) हैं.

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (658,600), भारत (516,672), रूस (358,919), मैक्सिको (322,119), पेरू (211,981), यूके (164,874), इटली (158,436), इंडोनेशिया (154,343), फ्रांस (142,476), ईरान (139,865), कोलंबिया (139,531), अर्जेटीना (127,780), जर्मनी (127,363), पोलैंड (114,626), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (102,053) शामिल हैं.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.