Top Recommended Stories

Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.38 लाख नए मामले, कल के मुकाबले 20 हजार कम केस

Coronavirus in India: ल के मुकाबले यह 20 हजार 71 मामले कम हैं. यानी कि संक्रमण की दर भी रही है. नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

Updated: January 18, 2022 9:38 AM IST

By Nitesh Srivastava

Delhi Curfew Pass New Guidelines

Coronavirus in India: देश में कोरोना की रफ्तार मंद होती दिखाई दे रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं. कल के मुकाबले यह 20 हजार 71 मामले कम हैं. यानी कि संक्रमण की दर भी रही है. नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. इस अवधि में 310 मरीजों की मौत हुई है तो वहीं एक लाख 57 हजार 421 मरीज संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं.

Also Read:

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामले 17 लाख 36 हजार 628 हो गए हैं, वहीं कुल रिकवरी बढ़कर 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882 हो गई है. वहीं कुल मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 86 हजार 761 हो गई है. वहीं अगर वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में 158 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा कोरोना के नए वैरियंट बढ़कर 8891 हो गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 9:26 AM IST

Updated Date: January 18, 2022 9:38 AM IST